trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11508007
Home >>जयपुर

Rajasthan Temperature: सर्दी का सितम जारी, जनवरी के पहले हफ्ते में ज्यादा ठंड के आसार

Jaipur: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जनवरी के पहले सप्ताह में और ज्यादा सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. बीती रात चुरू बीकानेर जिले का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री के साथ सबसे कम रहा. 

Advertisement
Rajasthan Temperature: सर्दी का सितम जारी, जनवरी के पहले हफ्ते में ज्यादा ठंड के आसार
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 30, 2022, 07:05 PM IST

Jaipur: प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. फिलहाल सर्दी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह के पहले सप्ताह में और ज्यादा सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. पिछले 3 से 4 दिन की बात की जाए तो प्रदेश के सभी जिलों में रात का न्यूनतम तापमान तापमान 4 डिग्री से लेकर 9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीती रात चुरू बीकानेर जिले का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री के साथ सबसे कम रहा. और अगर बीती रात सबसे अधिक तापमान वाले जिलों की बात की जाए तो अजमेर और बाड़मेर जिले रहे. 

अजमेर जिले में रात का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 14.3 दर्ज किया गया. वहीं बाड़मेर जिले का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का असर भी बहुत अधिक देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही विजिबिलिटी बहुत कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा बढ़ गई है. ग्रामीण और शहरी इलाके में प्रदेश वासी अलाव जला रहे है.बीती रात प्रदेश के जिलों में तापमान कुछ इस प्रकार रहा. अजमेर जिले का न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री रहा.

भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया, वनस्थली का न्यूनतम तापमान 9.5 दर्ज किया गया, वहीं अलवर का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया, इसी तरह राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया, पिलानी का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया, सीकर जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.

कोटा जिले का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया, बूंदी जिले का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया, चित्तौड़गढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, डबोक न्यूनतम का तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, बाड़मेर जिले का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया, पाली जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया, जैसलमेर जिले का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया.

जोधपुर जिले का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया, बीकानेर जिले का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया, चुरू जिले का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया, श्रीगंगानगर जिले का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया, धौलपुर जिले का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया, नागौर जिले का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, टोंक जिले का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया, बांरा जिले का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया, डूंगरपुर जिले का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.

हनुमानगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया, जालौर जिले का तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सिरोही जिले का तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया,करौली जिले में न्यूनतम तापमान 7.1 देखने को मिला. हालांकि प्रदेश के कई जिलों मैं न्यूनतम रात का तापमान 1 से 4 डिग्री तक बढ़ा है. प्रदेश में पिछले 2 दिन से पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. 

आने वाले समय में सर्दी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में अभी और ज्यादा सर्दी बढ़ने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में कम होगा, वैसे वैसे सर्दी का प्रकोप ज्यादा बढ़ेगा. आने वाले साल का पहले सप्ताह में इस सीजन की सबसे ज्यादा सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

Reporter- Anup Sharma

Read More
{}{}