trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12099438
Home >>जयपुर

राजस्थान परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा होगी बेहतर ,यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी

Rajasthan Roadways : राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने  बैठक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को आमजन के लिए और अधिक बेहतर बनाने के लिए रोडमैप बनाने के निर्देश दिए. 

Advertisement
राजस्थान परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा होगी बेहतर ,यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 07, 2024, 11:18 PM IST

Rajasthan Roadways News: राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने विभागीय अधिकारियों के साथ रोडवेज मुख्यालय में बैठक ली.

राजस्थान रोडवेज और परिवहन विभाग के अधिकारी की बैठक

बैठक में रोडवेज और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. गुहा ने बैठक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को आमजन के लिए और अधिक बेहतर बनाने के लिए रोडमैप बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने परिवहन सुविधा की बेहतरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, मुख्य सचिव एवं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा प्रदत निर्देशों सहित नीतिगत मामलों की समीक्षा की.

रोडवेज में 400 एक्सप्रेस बसें और 76 लग्जरी बसें होगी शामिल

100 दिन की कार्य योजना में रोडवेज में 400 एक्सप्रेस बसें और 76 लग्जरी बसें अनुबंध पर लेना शामिल है. एसीएस ने इन दोनों कार्यों को शीघ्र गति से पूरा करने को कहा. इसके साथ ही बस स्टैंडों व कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाने, फील्ड में जांच के लिए मुख्यालय से टीमें भेजने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशों की पालना में कार्मिकों के समय पर कार्यालय आने, बायोमेट्रिक अटैंडेंस, संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए. एसीएस गुहा ने रोडवेज की संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर गैर संचालन आय में वृद्धि के विकल्पों पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2024 : बजट से पहले CM भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई मंत्रियों से की मुलाकात

बैठक में परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) रंजीता गौतम, रोड़वेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना मौजूद रहे.

Read More
{}{}