trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12124133
Home >>जयपुर

Rajasthan News : PHED में बड़ा उलटफेर, XEN और AEN के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan New : राजस्थान में इन दिनों बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं. बता दें, कि गुरुवार देर रात 24 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके तुरंत बाद PHED के अधिकारियों का लिस्ट जारी कर दी गई. जानकारों का मानना है, कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भजनलाल सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है.   

Advertisement
PHED में बड़ा उलटफेर, XEN और AEN के हुए तबादले.
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 23, 2024, 10:35 AM IST

Rajasthan New : राजस्थान में इन दिनों बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं. बता दें, कि गुरुवार देर रात 24 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके तुरंत बाद PHED के अधिकारियों का लिस्ट जारी कर दी गई. जानकारों का मानना है, कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भजनलाल सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. 

देर रात जारी हुई इंजीनियर्स की तबादला सूची

बता दें, कि गुरुवार देर रात PHED के इंजीनियर्स की तबादला सूची जारी की गई. इस ट्रांसफर लिस्ट में ACE से AEN तक के इंजीनियर्स नाम शामिल हैं.  जानकारी के अनुसार, 50 अधीक्षण अभियंताओं को इधर-उधर किया गया है, इसके 10 अतिरिक्त मुख्य अभियंताओ और 114 XEN और 181 AEN के भी तबादले हुए हैं. जानकारी के अनुसार, संयुक्त सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल ने इन अधिकारियों की तबादले के आदेशों को जारी किया.

सहकारिता और परिवहन विभाग में भी फेरबदल

सहकारिता विभाग ने भी देर रात तबादला लिस्ट जारी की है.  लिस्ट के अनुसार, 77 सहकारी सेवा से जुड़े अफसरों के तबादले किए गए हैं.  जानकारी के अुसार, पीआर मीना का दौसा से प्रतापगढ़ तबादला हुआ था. अब प्रतापगढ़ निरस्त कर सवाई माधोपुर लगाया है. समीर जैन को रामगंजमंडी से बारां भेजा था, अब फिर रामगंजमंडी ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, टीकूराम को जोधपुर से जैसलमेर भेजा, अब फिर जोधपुर लाया गया. नितिन बोहरा को जैसलमेर में यथावत रखा गया, सुप्रिया को नागौर से बाड़मेर तबादला हुआ था, अब डीडवाना लगाया गया है.

राजस्थान रोडवेज में तबादले

किसका कहां हुआ तबादला

  • RTO प्रभु लाल बामनिया को सीकर.
  • दिनेश सिंह सागर को कोटा.
  • जगदीश अमरावत को दौसा लगाया.
  • ARTO मनीष कुमार शर्मा को उदयपुर.
  • रविन्द्र जोशी को दौसा लगाया.
  • DTO अनूप चौधरी को किशनगढ़, मुकुल वर्मा को ब्यावर.
  • राजीव विजय को अजमेर द्वितीय, समीर जैन को रामगंजमंडी.
  • टीकुराम को जोधपुर द्वितीय, नितिन बोहरा को जैसलमेर.
  • नरेश बसवाल को नोहर, सुमन डेलू को आबूरोड.
  • पुन्याराम मीणा को सवाई माधोपुर, मक्खनलाल जांगिड़ को झुंझुनूं, ओमप्रकाश चौधरी को बाड़मेर लगाया.

राजस्थान के 171 डॉक्टरों के तबादले

बताया जा रहा है, कि राजस्थान में देर रात 171 डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, डॉ गिरीश चौहान और डॉ गिरधर गोपाल को एसएमएस अस्पताल में लगाया गया है. इसको लेकर, अतिरिक्त अधीक्षक
चिकित्सा विभाग जेएस ने आदेश जारी किए हैं.

Read More
{}{}