trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11695226
Home >>जयपुर

Jaipur News : अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना हत्या मामले में वांटेड

Jaipur News : पेट्रोल और डीजल से भी सस्ते पड़ने वाली एलपीजी गाड़ियों को भरने के लिए कमर्शियल सिलेंडर की जगह, घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करना कानूनन जुर्म है. एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत फिलहाल  1655.50 रुपए है, जबकि घरेलू सिलेंडर इससे कहीं ज्यादा सस्ता मिलता है. इसलिए अपने फायदे के लिए कई लोग इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisement
Jaipur News : अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना हत्या मामले में वांटेड
Stop
Ashutosh Sharma |Updated: May 14, 2023, 10:49 AM IST

Jaipur News : पेट्रोल और डीजल से भी सस्ते पड़ने वाली एलपीजी गाड़ियों को भरने के लिए कमर्शियल सिलेंडर की जगह, घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करना कानूनन जुर्म है. एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत फिलहाल  1655.50 रुपए है, जबकि घरेलू सिलेंडर इससे कहीं ज्यादा सस्ता मिलता है. इसलिए अपने फायदे के लिए कई लोग इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.

ऐसे ही अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. गैंग का मुख्य सरगना अनिल विश्नोई पुलिस थाना सदर नागौर में हत्या के मामले में वाटेंड था.जिसे गिरफ्तार किया गया है और उसके 10 साथियों को भी पकड़ा गया.

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिशनरेट ईस्ट में अनिल बिश्नोई नाम के व्यक्ति की अलग-अलग जगह घरेलू गैस सिलेंडर से एलपीजी वाहनों में कमर्शियल उपयोग के लिये अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का अवैध काम करने की सूचना मिली थी.

इस सूचना पर शहर में अवैध गैस रिफलिंग से बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका को मध्यनजर रखते हुए और अपराध की गंभीरता को देखते हुए अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की गई.

डी. एस.टी. जयपुर पूर्व की टीम , पुलिस थाना जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, प्रतापनगर, रामनगरिया, गाँधीनगर, सांगानेर, मालपुरा गेट द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) की टीम को बुलाकर संयुक्त कार्रवाई की गई.

दरअसल अवैध गैस की रिफिलिंग बड़े हादसों का कारण भी बनती है. पिछले दिनों बाडमेर,जोधपुर, झालावाड़ में अवैध गैस  रिफलिंग से बड़े हादसे हुए. जिसमें भारी मात्रा में जान-माल की हानि हुई थी.

गिरोह से 85 घरेलू सिलेण्डर, 8 वजन तोलने के कांटे, 7 गैस रिफलिंग करने की मोटर, रिफिलिंग करने की 10 निपल (बांसुरी), 5 नग पाने, 85 नग सिलेण्डर कैप, दो ऑटो रिक्शा, तीन Paytm मशीन और 13140 /- रुपये नकद जब्त किए गये.

पुलिस की जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व , थाना जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, प्रताप नगर, रामनगरिया, गाँधीनगर, सांगानेर, मालपुरा गेट ने  संयुक्त रूप से ये कार्रवाई
डीसीपी पूर्वी ज्ञान चन्द्र यादव के निर्देश पर की थी

Read More
{}{}