trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11677516
Home >>जयपुर

Rajasthan Congress: मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- किसी एक चेहरे पर सरकार नहीं बनती, हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा...

Rajasthan Congress: राजस्थान में कांग्रेस सरकार तो रिपिट करेगी लेकिन मैंने राजस्थान के प्रभारी रंधावा को सुझाव दिया हैं कि किसी एक चेहरे पर सरकार नहीं बनती हैं. हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा है और इन्हें आगे रखकर चुनाव लड़ना हैं. पिछली बार किसी एक की मेहनत से नहीं हुआ हैं.

Advertisement
Rajasthan Congress: मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- किसी एक चेहरे पर सरकार नहीं बनती, हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा...
Stop
Deepak Goyal|Updated: May 02, 2023, 04:50 PM IST

Rajasthan Congress politics: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का एक नया और कई मायनो में चौकाने वाला बयान सामने आया है. खाचरियावास का ये बयान काफी कुछ कहता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार तो रिपिट करेगी लेकिन मैंने राजस्थान के प्रभारी रंधावा को सुझाव दिया हैं कि किसी एक चेहरे पर सरकार नहीं बनती हैं. हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा है और इन्हें आगे रखकर चुनाव लड़ना हैं. पिछली बार किसी एक की मेहनत से नहीं हुआ हैं. यह कहना हैं खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का.

उन्होंने कहा की उनके पीछे जो 50 चेहरे, लाखों कार्यकर्ता के चेहरे होंगे, तब चुनाव जीतेंगे.सबसे ज्यादा आंदोलन हमने किए. मैं जयपुर का अध्यक्ष रहा और सबसे ज्यादा आंदोलन जयपुर में किए. हमारा करप्शन के खिलाफ रोडमैप है, उस पर हमने अच्छा काम किया है.आज लोग हमारी तरफ देख रहे हैं. हमें वोट देना चाहता हैं. हमारा काम महंगाई और गरीबी को खत्म करने वाला हैं. कांग्रेस रोटी और रोजगार की बात करती है. गरीब को हम आगे ला रहे हैं, जबकि भाजपा की सोच रही है धर्म के आधार टकराव खड़ा करके शॉर्टकट के जरिए एक बड़े वोटबैंक को अपनी तरफ कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बाद राजस्थान का चक्रव्यूह भेदने को तैयार BJP! PM मोदी से लेकर अमित शाह-राजनाथ सिंह के बन रहे दौरे

खाचरियावास ने कहा कि योग को लेकर इन्होंने नाटक किया है. योग भगवान राम और कृष्ण के समय था. योग तो त्रेता और द्वापर में भी देखने को मिलता है.ये कहते हैं योग हमारा है. योग भाजपा का नहीं, भारत का योग है. हमारे संत और भगवान के द्वारा योग दिया गया है. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति में जो राजा होता है वह धर्म और जाति के आधार पर भेद नहीं कर सकता हैं. धर्म और जाति के नाम पर टकराव खड़ा करके कोई राजा ये चाहे कि मैं मेरा राज सुरक्षित कर लूं तो वह जनता भला नहीं कर सकता है. बता दें प्रताप सिंह खाचरियावास को पायलट का करीबी माना जाता था. मंत्री खाचरियावास कई दफा सचिन पायलट की तारीफ भी कर चुके हैं.

Read More
{}{}