trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11820829
Home >>जयपुर

Rajasthan Politics : विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे 17 नये चेहरे, कांग्रेस छोड़ थामेंगे बीजेपी का दामन

Rajasthan Political News: राजस्थान में चुनावी शंखनाद (Rajasthan Election 2023) का बिगुल बज चुका है. बीजेपी (BJP)  में शनिवार को फिर 17 नए चेहरे शामिल होंगे. इनमे पूर्व एमएलए, कांग्रेस नेता, ब्यूरोक्रेट्स ब्यूरोक्रेट्स और रिटायर्ड जज शामिल है.

Advertisement
Rajasthan Politics : विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे 17 नये चेहरे, कांग्रेस छोड़ थामेंगे बीजेपी का दामन
Stop
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Aug 12, 2023, 06:46 PM IST

Rajasthan Political News: राजस्थान में चुनावी शंखनाद का बिगुल बज चुका है. बीजेपी और कांग्रेस में वार और पलटवार जारी है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच होने वाले इस महायुद्ध से पहले कई योद्धा पाला बदलने की तैयारी में हैं तो कई पिछले दरवाजे से एंट्री मार चुके हैं.

बीजेपी में 17 नए चेहरे होंगे शामिल

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अंदर विस्तार लगातार जारी है. बीजेपी में शनिवार को फिर 17 नए चेहरे शामिल होंगे. इनमे पूर्व एमएलए, कांग्रेस नेता, ब्यूरोक्रेट्स ब्यूरोक्रेट्स और रिटायर्ड जज शामिल है.

भारतीय जनता पार्टी में लगातार नए सदस्यों के शामिल होने का सिलसिला बना हुआ . इस चुनाव विशाल में बीजेपी ने अब तक 50 से ज्यादा नेताओं को सदस्यता दी है. इस कड़ी में शनिवार को 17 नए चेहरों को भाजपा परिवार में शामिल किया जाएगा.

कुछ कर रहे हैं घर वापसी 

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के चुनाव से दो महीने पहले टिकट देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है. आचार संहिता लगेगी तो बड़े- बड़े चेहरे भाजपा का दामन पकड़ेंगे. इस समय कांग्रेस में कोलाहल मचा हुआ है. कांग्रेस के जहाज से लोग उतर रहे हैं.

हर वर्ग के लोग हो रहे शामिल- राजेंद्र राठौड़

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कई प्रमुख चेहरे हैं. इनमे पूर्व विधायक, रिटायर्ड ब्यूरोक्रेटस, रिटायर्ड जज, कर्मचारी नेता, पूर्व मंत्री पुत्र, कांग्रेस की महिला नेता सहित 17 चेहरे शामिल हैं. 

ये करेंगे बीजेपी ज्वॉइन

पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व MLA मोतीलाल खरेरा, पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर, पूर्व विधायक अनिता कटारा, एमपी के रिटायर्ड डीजी पवन जैन, कर्मचारी नेता महेश व्यास, पूर्व मंत्री रहे नत्थी सिंह के पुत्र,  सेवानिवृत्त जज किशन गुर्जर , इंटक नेता मृदुरेखा चौधरी, दिनेश यादव शामिल हैं.

जानें कौन है अनिता कटारा

बीजेपी से चुनाव जीते तीन पूर्व विधायक घर वापसी कर रहे हैं. सांसद कनकमल कटारा की पुत्रवधु अनिता कटारा की घर वापसी होगी. अनिता कटारा सागवाड़ा से 2013 में बीजेपी विधायक रह चुकी हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी है. 

रिटायर्ड जज किशन लाल गुर्जर

इसी तरह इनके अलावा मोतीलाल खरेरा भी बीजेपी से चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं. रिटायर्ड जज किशन लाल गुर्जर अपने डेढ़ सौ समर्थन के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं. 

डॉ मृदुरेखा भी बीजेपी में होगीं शामिल 

बाडेमर से चुनाव लड़ चुकी डॉ मृदुरेखा भी बीजेपी में शामिल होगी. निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी मृदुरेखा कांग्रेस में भी शामिल हुई थीं. इंटक में पदाधिकारी भी रह चुकी हैं. पेशे से एडवोकेट अब मृदुरेखा बीजेपी का दामन थामने जा रही है.
 

Read More
{}{}