trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11257807
Home >>जयपुर

प्रशासन गांवों के संग अभियान से जनता को मिली राहत, 1.90 करोड़ मामलों का हुआ समाधान

 प्रदेश भर में आम जनता को जमीन के नामांतरण, मकान के पट्टे सहित अन्य छोटे छोटे कामों को लेकर अधिकारियों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया गया है.

Advertisement
प्रशासन गांवों के संग अभियान से जनता को मिली राहत, 1.90 करोड़ मामलों का हुआ समाधान
Stop
Bharat Raj|Updated: Jul 14, 2022, 08:42 PM IST

Jaipur: प्रदेश भर में आम जनता को जमीन के नामांतरण, मकान के पट्टे सहित अन्य छोटे छोटे कामों को लेकर अधिकारियों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया गया है. राज्य सरकार इस अभियान में अब तक का काम अगर देखा जाए तो 21733 शिविरों के माध्यम से करीब 1 करोड़ 90 लाख प्रकरणों का समाधान कर जनता को राहत देने का काम किया गया है. इन आकंड़ों के जरिए यह आसानी से पता चल जाता है राज्य सरकार ने इस अभियान पर कितनी सफलता पाई है. 

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

प्रशासन गांवों के संग अभियान पर एक नजर

अभियान के दौरान निस्तारित अलग- अलग प्रकरण

- 3.07 लाख विभिन्न पेंशन एवं पालनहार
- 16,972 भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन

- 19.5 लाख जाति, मूल, अन्य प्रमाण पत्र जारी
- 11.56 लाख आवासीय पट्टे जारी

- 17.20 राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण
- 18.67 लाख नामान्तरण खोले गए

- 2.78 लाख सीमाज्ञान के प्रकरण
- 1.14 लाख रास्ते के प्रकरण

- 1.67 लाख आपसी सहमति से खाता विभाजन

इस अभियान को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि, राज्य सरकार की हमेशा कोशिश रही है कि योजनाओं के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति को संबल प्रदान किया जाए. सीएम की मंशा के अनुरूप कैंपों के माध्यम से जनता के काम हुए.

 अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया.  इस दौरान विभिन्न नियमों और शर्तों में शिथिलता प्रदान कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य किया गया.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Read More
{}{}