trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11246959
Home >>जयपुर

गर्मी से राजस्थान के लोगों के हाल बेहाल, आज से फिर से बारिश की बूंदें देंगी राहत

प्रदेश में बीते तीन दिनों से मानसून की बेरुखी के चलते गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है.

Advertisement
गर्मी से राजस्थान के लोगों के हाल बेहाल, आज से फिर से बारिश की बूंदें देंगी राहत
Stop
Lalit Kumar|Updated: Jul 06, 2022, 07:16 PM IST

Jaipur: प्रदेश में बीते तीन दिनों से मानसून की बेरुखी के चलते गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. भीषण गर्मी के चलते जहां लोगों के पसीने छूट रहे हैं तो वहीं बढ़ता हुआ तापमान लोगों को गर्मी से परेशान भी कर रहा है.

बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान जहां करीब आधा दर्जन जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं अधिकतर जिलों में दिन का तापमान भी 36 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल

मानसून की बेरुखी के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
गर्मी और उमस के चलते लोग हुए बेहाल
आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार
तो वहीं करीब सभी जिलों में दिन का पारा पहुंचा 36 डिग्री के पार
बीती रात 31.9 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में रही सबसे गर्म रात
तो 41.4 डिग्री के साथ ही श्रीगंगानगर में सबसे गर्म दिन दर्ज
भीषण उमस के चलते लोगों के छूटे पसीने
भारी बारिश ने भी लोगों को राहत दी 

हालांकि बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश ने भी लोगों को राहत दी है. पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई तो वहीं एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सज्जनगढ़, बांसवाड़ा में 109 एमएम दर्ज की गई तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 51.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.

आगामी सप्ताह में बारिश जारी रहने की प्रबल संभावना 
इसके साथ ही आज दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. साथ ही 7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा. 7 जुलाई से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है. 12-13 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में भी जारी रहने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Read More
{}{}