trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11911511
Home >>जयपुर

Rajasthan election :वोटर लिस्ट में नाम जुडनवाने का अभी मौका 27 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

Rajasthan news : विधानसभा चुनाव-2023, वोटर लिस्ट में नाम नहीं तो अब भी मौका 27 अक्टूबर तक नाम जुडवाने के लिए आवेदन करने का समय7 नवंबर को पब्लिश होगी फाइनल वोटर लिस्ट फाइनल लिस्ट में जिन मतदाताओं के नाम होंगे वह कर सकेंगे वोटिंग

Advertisement
Rajasthan election :वोटर लिस्ट में नाम जुडनवाने का अभी मौका  27 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
Stop
Deepak Goyal|Updated: Oct 12, 2023, 11:45 AM IST

Rajasthan news : राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं.नामांकन से लेकर मतदान और काउंटिंग की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीति और प्रशासनिक सरगर्मी तेज है.एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारी-कर्मचारी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं.लेकिन इस बीच जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नही हैं उनके जहन में सवाल है क्या मतदान से पहले भी मतदाता सूची में नाम जुड सकता हैं.

राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे..अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और आप 23 नवंबर को वोटिंग करना चाहते है तो आपके पास मौका है..निर्वाचन आयोग नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा..इसमें जो नाम वोटर लिस्ट में होंगे केवल वहीं व्यक्ति 23 नवंबर को वोट डाल सकेगा.ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसके पास आवेदन करने के लिए अभी 15 दिन का समय है.निर्वाचन विभाग के CEO  प्रवीण गुप्ता और जिला निर्वाचन प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की आयोग ने उन ऐसे लोगों को 27 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय दिया है.

जो युवा 18 साल के हो गए या इस महीने के अंत तक हो जाएंगे वह भी ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन कर सकते है.इसके अलावा जिन व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से किसी कारण से हट गया है तो वह भी अपना नाम जुड़वा सकते है.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के मुताबिक जयपुर की 19 विधानसभा समेत सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों की फाइनल मतदाता सूची नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के अगले दिन यानी 7 नवंबर को पब्लिश की जाएगी..ये लिस्ट फाइनल होगी और इस लिस्ट में जिन व्यक्तियों के नाम होंगे वही वोट डाल सकेंगे...लिस्ट पब्लिश होने के बाद पॉलिटिकल पार्टियों और उनके एजेंट जो वोटिंग के समय वहां मौजूद रहेंगे उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढे़:जवाहर सर्किल थाना पुलिस की बडी कार्रवाई 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 20 वाहन सीज

बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए खास इंतजाम

प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की  इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्हे होम वोटिंग की सुविधा लेनी है उनको 4 नवंबर तक आवेदन पत्र भरकर अपने बीएलओ को देना होगा..ये सुविधा 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के है या जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग की श्रेणी में आते है उनको मिलेगी .ऐसे आवेदकों को 20 नवंबर तक बैलेट पेपर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो बीएलओ खुद देने पहुंचेंगे .प्रदेश में इस तरह के कुल 18.05 लाख से अधिक मतदाता है.गौरतलब हैं की 4 अक्टूबर प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार राज्य में कुल 5 करोड़ 27 लाख से अधिक मतदाता हैं.इसमें 2 करोड़, 75 लाख से अधिक पुरुष और 2 करोड़ 51 लाख से अधिक महिला हैं.इनमें 1 लाख 41 हजार 898 सर्विस मतदाता भी हैं..18 से 19 वर्ष आयु के लगभग 22 लाख युवा मतदाता ऐसे है जो पहली बार वोट डालेंगे..इसी तरह जयपुर में वोटर्स की संख्या 50 लाख 47 हजार 219 हो गई है.इसमें 26 लाख 36,025 महिलाएं है, जबकि 24 लाख 11,194 पुरूष मतदाता है

युवाओं पर खास नजर

फिलहाल, वोटर लिस्ट में शामिल हुए युवाओं पर सभी दलों की नजर है.सब जानते है कि ये वर्ग चुनावों की दिशा तय करने की खास वजह रखता है. जाहिर युवाओं का मुद्दा पारंपरिक मतदाताओं से अलग होगा.यह तबका शिक्षा, विकास तथा आधुनिकता का महत्व समझता है.और वह चुनावों में अपनी इसी समझ का इस्तेमाल करेगा...राजनीति दल भी इस बात को बखूबी समझ रहे हैं.युवाओं को अपने पक्ष में करना उनकी राजनीतिक मजबूरी भी है.ऐसे में ये जिसकी ओर मुड़ेंगे बाजी उसी के हाथ लगेगी.

Read More
{}{}