trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11678891
Home >>जयपुर

PBKS vs MI Dream11 Prediction, Best Team: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज, ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11

PBKS vs MI Dream11 Predictions, Best Team:  आईपीएल-2023 (IPL-2023) के 16वें सीजन के चालीसवें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने होंगी. तो आप भी जानिए कि आपकी फेवरेट ड्रीम-11 क्या हो सकती है.  

Advertisement
PBKS vs MI Dream11 Prediction, Best Team: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज, ये हो सकती है आपकी ड्रीम-11
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: May 03, 2023, 03:44 PM IST

PBKS vs MI IPL 2023 Match 46 Probable XIs: आईपीएल 2023 इस सीजन की चालीसवें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. टाटा आईपीएल के इस सीजन की चालीसवीं मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेंगे. इस आईपीएल सीजन के अंक तालिका पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) वर्तमान में छठे स्थान पर हैं जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) वर्तमान में सातवें स्थान पर हैं.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस आईपीएल सीजन में नौ मैच खेले हैं, जहां वे पांच मैच जीते जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन में आठ मैच खेले हैं जहां उन्होंने चार गेम जीते हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना अंतिम गेम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जहां वे उस खेल को 4 विकेट से जीत गए थे. 

वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना अंतिम खेल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेला था, जहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें 4 विकेट से हरा दिया था. अब तक आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 30 मैच खेले हैं जहां दोनों पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15-15 मैच जीते हैं. इस सीजन में जब वे आपस में खेले थे तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 13 रन से हराया था.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report): 

मोहाली की पिच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों की मदद करती है, लेकिन खेल के कोर्स पर यह बल्लेबाजों के लिए सुखद हो जाती है. पहले ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहां स्पिनर्स को कम सफलता मिलेगी.

पंजाब किग्स (Punjab Kings):

शिखर धवन© - Shikhar Dhawan©
अथर्व टाईड - Atharva Taide
लियम लिविंग्स्टोन - Liam Livingstone
सिकंदर राजा - Sikandar Raza
सैम करण - Sam Curran
जितेश शर्मा (विकेटकीपर) - Jitesh Sharma(wk)
शाहरुख खान - Shahrukh Khan
हरप्रीत ब्रर - Harpreet Brar
कागिसो रबाडा - Kagiso Rabada
राहुल चहर - Rahul Chahar
अर्शदीप सिंह - Arshdeep Singh
प्रभसिमरन सिंह - Prabhsimran Singh

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

रोहित शर्मा© - Rohit Sharma©
ईशान किशन (विकेटकीपर) - Ishan Kishan(wk)
कैमरन ग्रीन - Cameron Green
सुर्यकुमार यादव - Suryakumar Yadav
तिलक वर्मा - Tilak Varma
टिम डेविड - Tim David
जोफ्रा आर्चर - Jofra Archer
पीयूष चावला - Piyush Chawla
कुमार कार्तिकेय - Kumar Kartikeya
राइली मेरिडिथ - Riley Meredith
अरशद खान - Arshad Khan

सुझाई गई ड्रीम-11 टीम (Suggested Playing XI Dream11 Team):

Keeper – Ishan Kishan (ईशान किशन), Prabhsimran Singh (प्रभसिमरन सिंह)

Batsmen – Shikhar Dhawan (शिखर धवन), Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव)

All-rounders – Sikandar Raza (सिकंदर रजा), Liam Livingstone (लियम लिविंगस्टॉन), Cameron Green (कैमरन ग्रीन) (c), Sam Curran (सैम कुरेन) (vc)

Bowlers – Piyush Chawla (पियूष चावला), Kagiso Rabada (कगीसो रबाडा), Arshdeep Singh (अर्शदीप सिंह)

ये भी पढ़ें...

Romantic movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं द-मदर और पेन हसलर्स जैसी धमाकेदार फिल्में

Read More
{}{}