trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11826147
Home >>जयपुर

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे देशभक्ति के तराने,राजस्थान में इस तरह मना जश्ने आजादी का पर्व

Independence Day in Rajasthan: स्वतंत्रता दिवस यानी आजादी का जश्न.देशभक्ति के जोश में आम से लेकर खास डूबा हुआ नजर आया.घरों से लेकर सरकारी ऑफिसों में तिरंगा फहराया गया.शहर से लेकर गांव तक राष्ट्रीय ध्वज के साथ चहुंओर आजादी के तराने गूंजते रहे.  

Advertisement
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे देशभक्ति के तराने,राजस्थान में इस तरह मना जश्ने आजादी का पर्व
Stop
Deepak Goyal|Updated: Aug 15, 2023, 04:10 PM IST

Independence Day in Rajasthan: राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस काफी खास तरीके से मना.पिंकसिटी में भी 77 वां स्वतंत्रता दिवस देश के गौरव, सांस्कृतिक विरासत और विविधता में एकता का यह उत्सव अत्यंत जोश के साथ मनाया.राजधानी जयपुर में शासन सचिवालय,जयपुर कलेक्ट्रेट, संभागीय आयुक्त कार्यालय,पीडब्यूडी दफ्तर,आरसीडीएफ ऑफिस, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग,सूचना केंद्र ,मुख्य सचिव आवास पर तिरंगा फहराया गया.

शासन सचिवालय में सीएम गहलोत ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिवालय में राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया.इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए.उन्होंने अवसर पर उपस्थित सचिवालय के कर्मचारियों और उनके परिजनों से मिलकर लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा की आमजन को सुशासन देना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

संवेदनशील,पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने की दिशा में राज्य के सभी कार्मिकों-अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है.समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन ने मुख्यमंत्री गहलोत को प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों के वाचन से बने विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट भेंट किया.यह सर्टिफिकेट वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड के इंडिया एडिशन की ओर से राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग को प्रदान किया गया है.

नवीन जैन ने बताया कि देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों,शिक्षकों और कार्यक्रमों में शामिल अतिथियों द्वारा संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया गया.

इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड बुक में सम्मिलित किए जाने के लिए शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर एक मॉड्यूल तैयार करवाया गया.इस पोर्टल पर समस्त विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों की संख्यात्मक सूचना के साथ ही फोटो एवं वीडियो भी अपलोड किए गए.गौरतलब हैं की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान वाचन किया जाएगा.इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.

कार्यालय मिनी सचिवालय पर ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर के सम्भागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने मिनी सचिवालय पर ध्वजारोहण किया और सलामी ली.इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया.मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दीं.इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित,जयपुर ग्रामीण ओएसडी विश्राम मीना,अतिरिक्त जिला जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा,अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व)अमृता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) अबू सूफियान, एडीएम भगवत सिंह सहित मिनी सचिवालय, जिला कलेक्ट्रेट और इनके परिसरों में स्थित कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

 राजपुरोहित ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर में जिला कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने ध्वजारोहण किया.इस अवसर पर स्कूली बालिकाओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी और उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को आजादी के पर्व की बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.राजपुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि लम्बे संघर्षों के बाद देश ने आजादी प्राप्त की.आज हम इस बात का संकल्प ले कि आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कर्त्तव्यपरायणता और देशप्रेम के जज्बे को अनवरत सशक्त बनाएंगे.

 सभी ऐसी भावना से कार्य करेंगे, जिससे देश निरंतर उन्नति करे.इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण ओएसडी विश्राम मीना,जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिंह,अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक शर्मा,भगवत सिंह, अमृता चौधरी,अबू सूफियान,अल्का विश्नोई, एसडीएम राकेश मीना, राकेश मीना, तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह मौजूद रहे.जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 40 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

डेयरी फेडरेशन मुख्यालय (RCDF) में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है.हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल है.सभी लोग इस आजादी के पर्व को अपने अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं.स्वतंत्रता दिवस पर डेयरी फैडरेशन मुख्यालय पर प्रशासक और प्रबंध संचालक सुषमा अरोडा ने ध्वजारोहण किया.इस अवसर पर प्रदेशभर के चयनित डेयरी अधिकारियों और कर्मचारियों उत्कृष्टता सम्मान दिया गया.डेयरी के अधिकारियो-कर्मचारियों और उनके परिजनों, बच्चों को मिठाई वितरित की गई.आजादी के इस पर्व पर प्रशासक सुषमा अरोडा ने बैडमिंटन भी खेला और फ्रेंडली वॉलीबॉल और बैडमिंटन मैच में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय निर्माण भवन में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

माथुर ने आजादी में योगदान देने वाले वीर और सीमा पर तैनात वीरों को नमन किया और कहा कि हम सभी को देश और प्रदेश की तरक्की के लिए हमारे कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करना चाहिए.विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने तथा उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए अभियंताओं,अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया.समारोह के अंत में रंगमंच कलाकारों द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया.

उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देश का 77वां स्वतन्त्रता दिवस राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जयपुर में जोश और उल्लास के साथ मनाया गया.आयोग के अध्यक्ष जस्टिस देवेन्द्र कच्छावाहा ने ध्वजारोहरण कर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर आयोग के कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य एवं सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये.समारोह में राज्य आयोग के सदस्य अतुल कुमार चटर्जी,निर्मल सिंह मेडतवाल, उर्मिला वर्मा, शैलेन्द्र भट्ट, रामफूल गुर्जर सहित आयोग के रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, जयपुर स्थित चारों जिला आयोग के अध्यक्ष,राज्य उपभोक्ता संरक्षण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य अधिवक्ता और कर्मचारी उपस्थित हुए.

सूचना केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण

77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना केंद्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण कुमार जोशी ने झंडारोहण किया.इस अवसर पर उन्होंने सूचना केंद्र एवं आर कैट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.जोशी ने इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन्हीं के योगदान से आज हमें यह शुभ अवसर मनाने का मौका मिला है.

इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्ठा,ईमानदारी एवं उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक, राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी की ज्योति लुहाडिया,जसराम मीणा प्रभारी सूचना केंद्र, दिनेश भंडारी, उप निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

 सीएस उषा शर्मा ने किया ध्वजारोहण

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास पर ध्वजारोहण किया.झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ.इस अवसर पर मुख्य सचिव ने पुलिस गार्ड की सलामी ली.उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान एवं योगदान देने वाले सेनानियों को नमन किया.शर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारियों और एवं कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

 हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा योजना भवन में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.इस अवसर पर विभाग के निदेशक भंवर लाल बैरवा ने ध्वजारोहण किया.उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर शकुंतला चौधरी,संयुक्त निदेशक (प्रशासन), सीताराम स्वरुप,संयुक्त निदेशक (जनाधार प्राधिकरण), महेंद्र कुमार हावा,उपनिदेशक सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: 6 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द, 28 दिनों तक ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

 

Read More
{}{}