Home >>जयपुर

Jaipur: जयपुर में UD टैक्स बकायादारों पर नगर निगम ग्रेटर का शिकंजा,अब तक 48 करोड़ 40 लाख का UD टैक्स हुआ जमा

Jaipur News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने UD टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें यूडी टैक्स निगम की आय का बड़ा स्त्रोत होता है. अब तक 59 लाख 70 हजार 707 रुपये के UD टैक्स जमा  करवाया गया है.  

Advertisement
 Jaipur: जयपुर में UD टैक्स बकायादारों पर नगर निगम ग्रेटर का शिकंजा,अब तक 48 करोड़ 40 लाख का UD टैक्स हुआ जमा
Stop
Deepak Goyal|Updated: Mar 25, 2023, 07:12 PM IST

Jaipur News: जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष समाप्ति की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नगर निगम ग्रेटर की ओर से UD टैक्स बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.वित्तीय वर्ष समाप्ति तक सभी अवकाश निरस्त कर दिए है.1 अप्रैल 2022 से अब तक नगर निगम ग्रेटर प्रशासन की 17 हजार 292 संपत्तियों से  48 करोड़ 40 लाख रुपए की वसूली हो चुकी है.

आज भी नगर निगम ग्रेटर, जयपुर के विकास में अपनी भागीदारी देने के लिए स्व-प्रेरणा से कैलगरी आई हॉस्पिटल मालवीय नगर ने  नगर निगम ग्रेटर,मुख्यालय में उपस्थित होकर आयुक्त महेन्द्र सोनी और उपायुक्त राजस्व शिप्रा शर्मा को हॉस्पिटल पर बकाया  59 लाख 70 हजार 707 रुपए के UD टैक्स का चैक जमा करवाया.

 नगर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि स्पेरो कंपनी के साथ मिलकर निगम के अधिकारी UD टैक्स बकायादारों से वसूली कर रहे हैं. नगर निगम ग्रेटर जयपुर क्षेत्र के विकास के लिए नगरीय विकास कर निगम आय का मुख्य स्त्रोत हैं.

नगर निगम ग्रेटर,जयपुर क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक-संस्थानिक-आवासीय और औधोगिक संपत्तिधारको का यह दायित्व है कि वह अपनी संपत्ति पर बकाया नगरीय विकास कर निगम कोष में जमा करवाकर जयपुर के विकास में भागीदार बनें.कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए अपना यूडी टैक्स जमा करवाए. यदि यूडी टैक्स जमा नही करवाएगा तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.

{}{}