trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11362236
Home >>जयपुर

विदा होता मानसून फिर हुआ मेहरबान, इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी

विदा होता हुआ मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अब भी मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन मानसून की बारिश का असर देखने को मिला. बीते 24 घंटों में इस दौरान सबसे ज्यादा 91 एमएम बारिश धौलपुर में दर्ज की गई. 

Advertisement
विदा होता मानसून फिर हुआ मेहरबान, इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी
Stop
Lalit Kumar|Updated: Sep 22, 2022, 11:13 AM IST

Jaipur: प्रदेश में करीब 2 महीने 20 दिनों तक मानसून के बने रहने के बाद अब मानसून ने विदाई लेनी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत बीते 48 घंटों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों से होना शुरू हो चुकी है, लेकिन विदा होता हुआ मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अब भी मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन मानसून की बारिश का असर देखने को मिला. बीते 24 घंटों में इस दौरान सबसे ज्यादा 91 एमएम बारिश धौलपुर में दर्ज की गई. 

करीब दर्जनभर जिलों में फिर मानसून मेहरबान
धौलपुर में सबसे ज्यादा 91 एमएम बारिश दर्ज
अलवर 55.6 एमएम, करौली 47 एमएम, चूरू 12.8 एमएम बारिश
वनस्थली, जयपुर, पिलानी, कोटा, बूंदी, बारां में भी बारिश की दर्ज गई
कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की गई दर्ज
आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट

पूर्वी हिस्सों में बारिश तंत्र के फिर से सक्रिय होने के साथ ही दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. 

विदाई से पहले मानसून फिर से हुआ मेहरबान
बीते 24 घंटों में करीब एक दर्जन जिलों में बारिश दर्ज
बारिश के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज
दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज
वहीं रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज
प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का पारा पहुंचा 34 डिग्री से नीचे
वहीं दो दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 25 डिग्री से नीचे
तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी और उमस से मिली राहत

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए एक नए सिस्टम के असर के चलते अगले तीन दिनों तक प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आ सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झूंझनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दौरान 1-2 स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. 

यह भी पढ़ें: 
 
मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ

 

IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?

Read More
{}{}