trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11761120
Home >>जयपुर

मेयर मुनेश गुर्जर ने दिया एक माह का वेतन, डॉक्टर बनने का 'लक्ष्य' होगा पूरा, आर्थिक मदद की लगाई थी गुहार

Mayor Munesh Gurjar financial help: नगर निगम हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की ओर से की गई मदद उसे डॉक्टर बनने का राह आसान करेगी. मेयर मुनेश गुर्जर ने आज अपने ऑफिस बुलाकर अपना एक माह का वेतन लक्ष्य के कैरियर को उंचाई पर पहुंचाने के लिए दिया. पिछले दिनों नीट स्टूडेंट लक्ष्य चतुर्वेदी ने मेयर मुनेश गुर्जर को पत्र लिखकर पढाई के लिए मदद का आग्रह किया था.

Advertisement
मेयर मुनेश गुर्जर ने दिया एक माह का वेतन, डॉक्टर बनने का 'लक्ष्य' होगा पूरा, आर्थिक मदद की लगाई थी गुहार
Stop
Updated: Jun 30, 2023, 10:24 PM IST

Mayor Munesh Gurjar gave salary to student: जयपुर कालवाड निवासी नीट का स्टूडेंट 'लक्ष्य' अब डॉक्टर बनने का 'लक्ष्य' पूरा कर पाएगा. नगर निगम हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की ओर से की गई मदद उसे डॉक्टर बनने का राह आसान करेगी. मेयर मुनेश गुर्जर ने आज अपने ऑफिस बुलाकर अपना एक माह का वेतन लक्ष्य के कैरियर को उंचाई पर पहुंचाने के लिए दिया. पिछले दिनों नीट स्टूडेंट लक्ष्य चतुर्वेदी ने मेयर मुनेश गुर्जर को पत्र लिखकर पढाई के लिए मदद का आग्रह किया था.

लेटर में लक्ष्य चतुर्वेदी ने अपने घर की आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया था कि उसके पिताजी कोरोना लॉकडाउन के बाद से ही अस्थाई रूप से बेरोजगार है. जिसके कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. मेधावी विद्यार्थी लक्ष्य ने गुर्जर को बताया था कि वह नीट के एग्जाम की कोचिंग लेकर डॉक्टर बनना चाहता हैं. लेकिन उसके पास कोचिंग की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- 6वीं क्लास में शादी, घर से भागकर पढ़ाई, हर मुश्किल को पार कर क्रेक किया NEET2023

लक्ष्य चतुर्वेदी ने बताया था की 12वीं विज्ञान विषय में 91.20 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद भी कोई मदद को तैयार नही हैं. मेयर मुनेश गुर्जर ने बताया की पत्र को पढने के बाद मन द्रवित हो गया. मैंने एक माह का वेतन का चेक लक्ष्य चतुर्वेदी को पढाई के लिए सौंपा हैं. साथ में सभी पार्षदों से भी अपील की हैं की लक्ष्य की मदद करेंगे तो वो अपना नीट की कोचिंग लेकर डॉक्टर बनने का लक्ष्य प्राप्त कर सकेगा.

Read More
{}{}