trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11305852
Home >>जयपुर

मसीह समाज ने आजादी के अमृत महोत्सव में कवि सम्मेलन का किया आयोजन

भारतीय मसीह समाज ने अमृत महोत्सव प्रार्थना सभा और कवि सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर लिखे वचन को हमेशा याद करने की बात कही गई.

Advertisement
मसीह समाज ने आजादी के अमृत महोत्सव में कवि सम्मेलन का किया आयोजन
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Aug 16, 2022, 11:20 PM IST

Jaipur: भारतीय मसीह समाज की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव प्रार्थना सभा और कवि सम्मेलन आयोजित कर मनाया गया. कार्यक्रम में भारतीय मसीह समाज के संस्थापक डॉ. आचार्य विकास मसीह और दीप्ति भटनागर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश प्रेम और एकता की बात को रखा.

उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर लिखे वचन को हमेशा याद करने की बात कही. उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए कहा कि हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं. अतिथि ने कहा देश प्रेम और क्षमाशील सबसे बड़ा संदेश है. आचार्य विकास ने बाइबल का पाठ कर देश में शांति और देश की उन्नति का पाठ पढ़ाया और मंच से जवानों को संदेश देते हुए कहा कि यहां एक और हम आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ रहे हैं. वहीं, भारत के इतिहास और पृष्ठभूमि से भी खुद को परिचित होना अनिवार्य है.

Reporter- Anup Sharma

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

 

Read More
{}{}