trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12147036
Home >>जयपुर

Kotputli Fire Accident News:जोगा के जंगल में लगी भीषण आग,पेड़ पौधों सहित जीव जंतु जलकर राख

Kotputli Fire Accident News:राजस्थान के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक लगते कोलीला जोगा औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते मैदानी भाग के करीबन 3:30 बजे घास फूस में भयंकर आग लग गई. 

Advertisement
Jaipur Fire News
Stop
Amit Yadav |Updated: Mar 08, 2024, 05:08 PM IST

Kotputli Fire Accident News:राजस्थान के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक लगते कोलीला जोगा औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते मैदानी भाग के करीबन 3:30 बजे घास फूस में भयंकर आग लग गई. 

पेड़ पौधों सहित जीव जंतुओ को लिया अपनी चपेट में
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. नीमराना जापानी जोन फायर स्टेशन के प्रभारी कृष्ण यादव ने बताया की नीमराना के समीप निर्माण दिन औद्योगिक क्षेत्र कोलीला के मैदानी इलाकों के घास फूस झुंडो में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. 

आग हवा के साथ तेजी से जंगल क्षेत्र में फैली
दमकल कर्मियों को वहां तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.दमकल वाहन ऊंचा नीचा मैदान में पहुंच नहीं पाने के कारण आग बुझाने का कार्य नहीं हो पा रहा है.

आग तेज हवा की वजह से हो रही है बेकाबू
आग ने विकराल रूप धारण कर रखा है. हालांकि वहां पर घास फूस झुंडों के अलावा किसी तरीके का कोई नुकसान नहीं है क्योंकि अभी तक वहां पर कोई भी औद्योगिक प्लांट नहीं लग पाया है.अभी फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया है और मैदानी भाग में घास फूस एवं झुंडे खड़े हैं.

राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराना क्षेत्र के कोलिला जोगा के जंगलों में अज्ञात कारणों के चलते सुखे पेड़ पौधों आग लग गई.जिसे पेड़ पौधों सहित जीव जंतु आग की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें:Bhilwara News: आसींद कस्बे में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा पक्षी घर,2000 से अधिक पक्षियों का होगा आशियाना

Read More
{}{}