trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12236164
Home >>जयपुर

Kotputli News:जिले में ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बेहाल,वाहन चालक और आमजन हो रहे हैं जाम के शिकार

Kotputli News:राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में ट्रैफिक व्यवस्था काफी लम्बे समय से चरमराई हुई हैं.अधिकतर समय जाम की स्थति ज्यादा बनी रहती है.पूतली कट पर पुलिये निर्माण कर कारण दोनों और ज्यादा जाम की स्थति बनी रहती हैं.

Advertisement
kotputli news
Stop
Amit Yadav |Updated: May 06, 2024, 08:29 AM IST

Kotputli News:राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में ट्रैफिक व्यवस्था काफी लम्बे समय से चरमराई हुई हैं.अधिकतर समय जाम की स्थति ज्यादा बनी रहती है. खासकर दिल्ली जयपुर हाईवे पर कोटपूतली के पावटा सीएचसी मोड़ कोटपूतली के पूतली कट व बानसूर मोड़ पर ज्यादा हालात खराब है.लोग घंटो कई बार जाम में फसे रहते हैं.

व्यवस्था काफी लम्बे समय से चरमराई
लेकिन ट्रैफिक पुलिस की व्यस्था ठीक नहीं होने से वाहन चालकों व आमजन को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता हैं.पूतली कट पर पुलिये निर्माण कर कारण दोनों और ज्यादा जाम की स्थति बनी रहती हैं.

वहीं कोटपूतली के मुख्य चौराहे पर भारी वाहनो की आवाजाही ज्यादा रहती हैं जहाँ विशेष निजी व रोडवेज बसे सवारिया लेने के लिये बीच मे आकर ख़डी हो जाती हैं.

काफी परेशानी का समाना
जिससे ज्यादा परेशानी का समाना करना पड़ता हैं, जबकी ट्रैफिक बूथ तक बना रखा हैं. जिसमे करीब 4 से 5 ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तैनात रहती हैं,लेकिन फिर भी हालात ठीक नहीं रहते हैं. पुलिस कर्मी या तो बूथ मे बैठे रहेंगे या फिर चालान का टारगेट पूरा करने मे लगे रहते हैं.जिससे काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता हैं.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तीखे हुए गर्मी के तेवर, इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal: आज तगड़ा मुनाफा कमाएंगे वृषभ-मिथुन-कन्या राशि के लोग, दुश्मनों से सतर्क रहें 4 राशियां, पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें:Bharatpur News:केवलादेव नेशनल राष्ट्रीय उद्यान की खत्म हो रही है पहचान,कम हो गया 3 वर्ग किलोमीटर वेटलैंड

Read More
{}{}