trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12222863
Home >>जयपुर

Kotputli Crime News:बदमाशों ने देर शाम दुकानदार पर किया हमला,व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया विरोध

Kotputli Crime News:राजस्थान के कोटपूतली के लम्बा बाजार मे देर शाम हुई दुकानदार से मारपीट के मामले मे सभी व्यापारी लामबंध नजर आये सभी व्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर अंग्रेशन तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर शक्त से शक्त सजा की मांग की.

Advertisement
Kotputli Crime News
Stop
Amit Yadav |Updated: Apr 26, 2024, 02:03 PM IST

Kotputli Crime News:राजस्थान के कोटपूतली के लम्बा बाजार मे देर शाम हुई दुकानदार से मारपीट के मामले मे सभी व्यापारी लामबंध नजर आये सभी व्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर अंग्रेशन तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर शक्त से शक्त सजा की मांग की.

व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को मौके पर बुला कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.धरना स्थल पर पहुँचे कोटपूतली DYSP राजेंद्र सिंह व थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने व्यापारियों से बात कर समझाइस कर कहा जो भी घटना मे आरोपी लिप्त हैं उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा और उसे शक्त से शक्त सजा कानून के द्वारा दिलाई जायेगी.

जिसको लेकर सभी व्यापारियों को पुलिस प्रसाशन की तरफ से आश्वासत किया गया.वही विधायक प्रतिनिधि के रूप मे पहुंचे करण पटेल ने भी कहां जो भी इस घटना मे लिप्त है. उसको शक्त से शक्त सजा कानून के माध्यम से दिलाने का काम किया जायेगा.

किसी भी प्रकार से कोई दबाव व राजनीति नहीं की जायेगी अगर इस विषय मे कोई राजनीति व दवाब की स्थिति करता हैं तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई.करण पटेल ने कहा अपराधी की कोई जात व धर्म नहीं होता है. वो चाहे किसी भी समाज वर्ग का हो उसे सजा मिलनी चाहिए.व्यापारियों ने DYSP के आश्वाशन के बाद धरना समाप्त कर दिया लेकिन बाजार नहीं खोलने का निर्णय नहीं लिया गया.

कहां जब तक बदमाश नहीं पकड़े जाएंगे तब तक कोटपूतली के सभी बाजार बंद रहेंगे.अब देखना हैं पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ पाती हैं और कब व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल पाते हैं.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:मतदान को लेकर प्रतापगढ़ विधानसभा में दिखा उत्साह,11 बजे तक सर्वाधिक 26.78% हुई वोटिंग

Read More
{}{}