trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12231724
Home >>जयपुर

kotputli: नीमराना थाना में एडवोकेट के साथ अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज

Kotputli News: कोटपुतली जिला में बहरोड़ नीमराना थाना अधिकारी और पुलिस कर्मियों के जरिए एडवोकेट अशोक ढिंढोरिया के साथ थाना परिसर में अभद्रता करते हुए गाली- गलौज की गई थी.

Advertisement
 Kotputli News
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 02, 2024, 04:38 PM IST

Kotputli News: कोटपुतली जिला में बहरोड़ नीमराना थाना अधिकारी और पुलिस कर्मियों के जरिए एडवोकेट अशोक ढिंढोरिया के साथ थाना परिसर में अभद्रता करते हुए गाली- गलौज की गई थी. इसी के साथ उसे लॉकअप में बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा हैं.

बहरोड़ बार एसोसिएशन के जरिए भी कार्य बहिष्कार किया गया। अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि 26 अप्रैल को एडवोकेट अशोक ढिंढोरिया नीमराना थाने में गए थे। यहां उनके साथ हेड कांस्टेबल सुरेश, हैड मोरर जगदेव और थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ उनके कपड़े उतरवाए गए और लॉकअप में बंद कर दिया। इस संबंध में नीमराना बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले 6 दिन से लगातार कार्य बहिष्कार करने के साथ-साथ थाना अधिकारी और पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की जा रही है।

 नीमराना संगठन के आह्वान पर बहरोड़ में भी अधिवक्ताओं ने बैठक कर दो दिन कार्य बहिष्कार किया। लेकिन बहरोड़ बार ऐसोशियन ने सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीनकार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई हैं। उन्होंने कहा जब तक नीमराना के थाना अधिकारी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 

इस दौरान पूर्वअध्यक्ष राजपाल यादव, विजय कुमार शर्मा, नरेंद्र यादव, मदन सिंहराघव, दाताराम यादव, हुकुमचंद शर्मा, विनोद कुमार यादव, सुबेसिंहयादव, वेद प्रकाश गुर्जर, विनीत यादव, जगत यादव, जयपालयादव, सोनू यादव, रोशन लाल, सुशांत यादव, केशव शर्मा, नरपाल यादव, अरुण यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष रितु यादव, मिना शर्मा, देवश्री शर्मा, नरेंद्र यादव विरेन्द्र कुमार द्विवेदी, नवीन शर्मा,सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक संघ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More
{}{}