trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11387973
Home >>जयपुर

Karwa Chauth 2022 : करवाचौथ पर शुक्र है अस्त, ये महिलाएं ना करें व्रत

Karwa Chauth 2022 : इस बार करवाचौथ पर शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे ऐसे में व्रत करने वाली महिलाओं के लिए ये जानना जरूरी है.

Advertisement
Karwa Chauth 2022 : करवाचौथ पर शुक्र है अस्त, ये महिलाएं ना करें व्रत
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 11, 2022, 09:39 AM IST

Karwa Chauth 2022 : करवाचौथ पर नवविवाहित महिलाएं इस साल व्रत ना करें यहीं नहीं जो महिलाएं व्रत का उद्यापन करवाना चाहती हैं तो वो भी शुभ नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में हर साल के कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है. 

ये भी पढ़ें : Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पर करें ये उपाय, मुट्ठी में रहेंगे पतिदेव

हालांकि व्रत करना या नहीं करना आपका खुद का निर्णय है और आप इसके लिए किसी ज्योतिष से भी संपर्क कर सकती हैं. वैसे जो भी महिलाएं इस बार करवाचौथ का व्रत कर रही है, उनके लिए शुभ विशेष योग इस बार बन रहे हैं.

शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि आरंभ-13 अक्तूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट पर 
चतुर्थी तिथि का समापन- 14 अक्तूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर

पूजा का शुभ मुहूर्त 
13 अक्तूबर को शाम 06 बजकर 01 मिनट लेकर शाम 07 बजकर 15 मिनट तक
अमृतकाल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 05 बजकर 50 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक

ये भी पढ़ें : Aaj ka rashifal : कन्या लवमेट के साथ अनकहे पल होंगे सांझा, मिथुन को मिलेगें नए प्रोजेक्ट

करवा चौथ पर चंद्रोदय 
13 अक्तूबर को रात 08 बजकर 19 मिनट पर

करवा चौथ का उद्यापन
विवाहिता एक बार उद्यापन कर लें तो फिर उसके बाद के सालों में वो व्रत के दौरान एक बार पानी या चाय पी सकती है या फिर व्रत बंद भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : स्त्री हो या पुरुष ये काम करने के बाद खुद को स्वच्छ करना बेहद जरुरी

कैसे करें उद्यापन 
करवा चौथ के व्रत का उद्यापन करवा चौथ के दिन ही करना चाहिए जिसके लिए 13 महिलाओं को 13 सुपारी देकर भोजन कराये जो व्रत में हो. ये महिलाएं करवा चौथ का व्रत, पूजन और व्रत का पारण आपके घर ही करें. भोजन में लहसुन का प्रयोग ना करें.

नवविवाहिता अपने पति की सलामती के लिए करवा चौथ के व्रत की शुरुआत करती है. एक बार शुरू किया गया करवा चौथ का व्रत पति के जीवित रहने तक करना होता है. करवा चौथ का व्रत निर्जल और निराहार रहकर करना पड़ता है, लेकिन जिंदगी में विभिन्न कारणों से ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. जब पत्नी के लिए निर्जल व्रत रख पाना मुश्किल होता है, जबकि वह व्रत नहीं छोड़ना चाहती. 

(डिस्क्लेमर- लेख में दी गयी जानकारी, मान्यताओं पर आधारित है, Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता)

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : ये तीन काम पति पत्नी कभी ना करें

Read More
{}{}