trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11892851
Home >>जयपुर

जैसलमेर- ईद मिलाद उन्न नबी पर दिखी गंगा - जमुनी तहजीब, कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

Jaisalmer News: सरहदी जिले जैसलमेर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर खुशी का जश्न देखने को मिला. इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री और सिंधी मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरू शाले मोहम्मद ने जुलूस को गड़ीसर चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement
Eid Milad Un Nabi 2023
Stop
Shankar Dan|Updated: Sep 29, 2023, 01:38 PM IST

Jaisalmer News: सरहदी जिले जैसलमेर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर खुशी का जश्न देखने को मिला. इस दौरान ईद मिलाद उन्न नबी के अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. इस दौरान जूलुस का 36 कौम के लोगों ने पुष्पवर्षा कर मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया.

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जूलूस को किया रवाना
स्वर्णनगरी जैसलमेर में जश्न ए ईद मिलाद उन्न नबी की धूम देखने को मिली. कैबिनेट मंत्री और सिंधी मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरू शाले मोहम्मद ने जुलूस को गड़ीसर चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जुलूस को गड़ीसर सर्किल से रवाना किया गया जो आसनी रोड़, गोपा चोक,शिव रोड़, नीरज बस स्टेण्ड, हनुमान चौराहा,गीता आश्रम होते हुए बड़ी ईदगाह पर पहुंचा. इस दौरान जुलूस का हिन्दू भाइयों पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया. जैसलमेर विधायक रूपाराम,नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया .जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर सहित कई दिग्गज नेता जुलूस स्थल पहुंचे. वही हर कोई एक-दूसरे को ईद की बधाई देता दिखा.

मंत्री ने ईद की दी बधाई
राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व सिंधी मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु शाले मोहम्मद गड़ीसर से बड़ी ईदगाह तक जुलूस में शामिल रहे. जिसमें गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. जुलूस का 36 कौम के लोगों ने पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया. वही मंत्री ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को जश्न-ए-ईद मिलाद उन्न नबी की मुबारकबाद दी |

ये भी पढ़िए

राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक  

जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विपक्ष पर बड़ा हमला, नाम लिए बगैर कहा—कुछ लोगों का हाजमा गड़बड़ हो जाता है

 

Read More
{}{}