trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11309362
Home >>जयपुर

जयपुर: दरगाह गैबी पीर साहब का तीन दिवसीय उर्स शुरू, अदा की गई झंडे की रस्म

दरगाह गैबी पीर साहब के परिसर में गंगा जमुना तहजीब भी देखी जाती है. उर्स मुबारक के दौरान हिंदू मुस्लिम समाज के लोग दरगाह गैबी पीर साहब के सजदा करने पहुंचते हैं. गुरुवार को सैयद अब्दुल अजीज शाह साहेब द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई. 19 अगस्त को दरगाह को दूधिया रोशनी में जगमग किया जाएगा.

Advertisement
जयपुर: दरगाह गैबी पीर साहब का तीन दिवसीय उर्स शुरू, अदा की गई झंडे की रस्म
Stop
Damodar Prasad|Updated: Aug 19, 2022, 10:22 AM IST

Jaipur: तीन दिवसीय उर्स मुबारक गुरुवार से आमेर में आयोजित हुआ. दरगाह गैबी पीर साहब वाजिद पीर बाबा मस्तान साहब अली सैयद अब्दुल गनी बाबासहेब गरीब उल्लाह शाह का सालाना उर्स मुबारक का शुभारंभ होने से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

दरगाह गैबी पीर साहब के परिसर में गंगा जमुना तहजीब भी देखी जाती है. उर्स मुबारक के दौरान हिंदू मुस्लिम समाज के लोग दरगाह गैबी पीर साहब के सजदा करने पहुंचते हैं. गुरुवार को सैयद अब्दुल अजीज शाह साहेब द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई. 19 अगस्त को दरगाह को दूधिया रोशनी में जगमग किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद

20 अगस्त को 10:00 बजे मिलाद शरीफ 11:00 बजे महफिल कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा. 21 अगस्त को सुबह रविवार कुरान खानी और लंगर का भी आयोजन होगा. शाम 5:00 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी. दरगाह गैबी पीर साहब के तीन दिवसीय उर्स के दौरान प्रदेश भर से मुस्लिम समाज के लोग अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं. हिंदू मुस्लिम समाज के लोग भी अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं. इस दौरान दरगाह गैबी पीर साहेब के धार्मिक सौहार्द भी देखा जाता है.

दरगाह गैबी पीर साहेब सैयद अब्दुल अजीज साहब द्वारा देश प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं की जाती है. दरगाह में झंडे की रस्म हाथी घोड़ा और बैंड बाजे के साथ की गई. ऐसा कहा जाता है कि दरगाह गैबी पीर साहेब के सच्चे मन से दुआ करने पर हर मुसीबत टल जाती है मन्नत पूरी होती है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन

यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें

 

 

Read More
{}{}