trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12045584
Home >>जयपुर

जयपुर: कड़ाके की ठंड के बीच पानी की डिमांड में कमी, बीसलपुर से 25 MLD पानी की कटौती

Jaipur- राजधानी जयपुर में ठंड की दस्तक के बाद पारा लगातार गिरता जा रहा है. गुलाबी नगरी में ठंड की दस्तक दे दी है. इसी बीच घरों में पानी की डिमांड भी कम हो गई है.अब जलदाय विभाग ने 25 एमएलडी तक पानी की कटौती की जा रही है.

Advertisement
BISALPUR DAM
Stop
Ashish Chauhan|Updated: Jan 06, 2024, 03:31 PM IST

Jaipur- राजधानी जयपुर में ठंड की दस्तक के बाद पारा लगातार गिरता जा रहा है. जिसके बाद जयपुर में पानी की डिमांड में कमी हो रही है.गुलाबी नगरी की ठंड के बीच अब पेयजल कटौती की जा रही है.आखिरकार बीसलपुर से जयपुर में किन-किन इलाकों में पानी की कटौती की जा रही.

गुलाबी नगरी में पारा गिरा
गुलाबी नगरी में ठंड की दस्तक दे दी है. इसी बीच घरों में पानी की डिमांड भी कम हो गई है.अब जलदाय विभाग ने 25 एमएलडी तक पानी की कटौती की जा रही है.पहले 15 एमएलडी और अब 10 एमएलडी पानी की कटौती की जा रही है.जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने सभी एक्सईएन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी.जलदाय विभाग ने 5 प्रतिशत पानी की कटौती कर रहा है.

कडाके की ठंड के बीच कटौती
फिलहाल, 503 एमएलडी बीसलपुर से जयपुर को पानी दिया जा रहा है.लेकिन अब जयपुर में 478 एमएलडी पानी मिल रहा है.जयपुर में सुबह और शाम करीब तापमान में लगातार गिरावट के साथ दिनभर भी ठंड हो रही है.जिसके बाद अब जलदाय विभाग ने कटौती का निर्णय लिया है.अब आगे आने वाले दिनों में और कटौती की जा सकती है.

बीसलपुर बांध से फिलहाल ये सप्लाई का गणित
बीसलपुर बांध से अजमेर को 310 एमएलडी,जयपुर को 478 एमएलडी,टोंक को 48 एमएलडी,सुरजपुरा,दूदू,सांभर,मालपुरा को 52 एमएलडी,चाकसू,दौसा निवाई,दौसा को 51 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है.

4 जिले 21 शहरों की प्यास बुझाता बांध
जयपुर,अजमेर,टोंक और दौसा की लाइफ लाइन कहा जाने वाले बीसलपुर बांध में करीब एक साल का पानी बचा है.जलदाय विभाग 4 जिलों के 21 शहर और 2800 शहरों की प्यास बुझाता है.इसलिए आने वाली गर्मियों के लिए भी जलदाय विभाग अभी से पानी की सहेजकर रखेगा.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! दीया कुमारी को वित्त-PWD तो किरोड़ी लाल मीणा को स्वास्थ्य की जिम्मेदारी, विभागों का बंटवारे पर लगी मुहर

Read More
{}{}