trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11887547
Home >>जयपुर

Jaipur News : हड़ताल पर बैठे पशु चिकित्सकों की मांग नहीं सुनी, तो शुरू किया आमरण अनशन

Jaipur News : 18 सितंबर से प्रदेशभर के 2000 पशु चिकित्सक हड़ताल पर हैं. नॉन प्रैक्टिस अलाउंस दिए जाने की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने सामूहिक अवकाश ले रखा है. अब पशु चिकित्सक आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. पशु चिकित्सकों ने प्रत्येक जिला स्तर पर आमरण अनशन शुरू किया है.  

Advertisement
Jaipur News : हड़ताल पर बैठे पशु चिकित्सकों की मांग नहीं सुनी, तो शुरू किया आमरण अनशन
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 25, 2023, 10:27 PM IST

Jaipur : 18 सितंबर से प्रदेशभर के 2000 पशु चिकित्सक हड़ताल पर हैं. नॉन प्रैक्टिस अलाउंस दिए जाने की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने सामूहिक अवकाश ले रखा है. अब पशु चिकित्सक आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. पशु चिकित्सकों ने प्रत्येक जिला स्तर पर आमरण अनशन शुरू किया है. जयपुर में पशुपालन निदेशालय पर डॉ. बुद्धि प्रकाश मीणा आमरण अनशन पर बैठ गए. पशुचिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से एक तरफ जहां पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. वहीं गौशालाओं के अनुदान वितरण से जुड़े कार्य ठप हो गए हैं. 

वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना भी अटक गई है. 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम गहलोत ने इस योजना की लॉन्चिंग की थी. लेकिन 7 सितंबर के बाद से एक भी पशु की बीमा पॉलिसी जारी नहीं की जा सकी है. वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब हर जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया गया है. पशु चिकित्सक इस असमानता के खिलाफ लड़ाई के लिए अंतिम सांस तक अनशन जारी रखेंगे.

Reporter- Kashiram Choudhary

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

Read More
{}{}