trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11518583
Home >>जयपुर

मारुति नंदन कबड्डी प्रतियोगिता में उछपुर बानसूर की टीम ने बालाजी पूतली को दी मात

Jaipur News: 04 जनवरी से शुरू विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल द्वारा आयोजित मारुति नंदन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया.   

Advertisement
मारुति नंदन कबड्डी प्रतियोगिता में उछपुर बानसूर की टीम ने बालाजी पूतली को दी मात
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 07, 2023, 08:59 PM IST

Jaipur, kotputli: कस्बे के भगवान श्री परशुराम मन्दिर में विगत 04 जनवरी से प्रारंभ विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल द्वारा आयोजित मारुति नंदन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया. जिसमें फाईनल मुकाबला टीम उछपुर बानसूर और बालाजी पूतली के बीच खेला गया. जिसमें उछपुर बानसूर टीम विजयी रही. समारोह में विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा 11 हजार और उपविजेता टीम को 5100, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल

अतिथि धूड़सिंह शेखावत ने बताया खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए. आज जिस तरह से खेल खेला गया उन सभी खिलाड़ियों अच्छे प्रदर्शन को बढ़ाते हुए उत्कृष्ट मिशाल देने वाले खिलाडिय़ों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोटपूतली के इतिहास में पहली बार बजरंग दल के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का इतना बड़ा आयोजन हुआ है. 

दोनों ही टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मुख्य वक्ता विहिप प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इस मौके पर महेश सिंह शेखावत और रजत जिंदल ने शानदार कमेंट्री कर उत्साह बनाये रखा. विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरलाल कसाना ने युवाओं को खेलों में भागीदारी निभाने लिए आह्वान किया. 

यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल

वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक नेमीचंद हिंदू ने युवाओं को बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया. निर्णायक कमेटी के अध्यक्ष ख्यालीराम, रैफरी रामफल, लाला पहलवान, राजाराम, राजेन्द्र राघव, मोरमुकुट ने शानदार निर्णय का परिचय दिया. इस दौरान राष्ट्रीय पहलवान अंकिता गुर्जर का सम्मान मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रभा अग्रवाल द्वारा किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल, जिला मंत्री महावीर सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष सुगन भाई, भाजपा नेता दिनेश कमाडेंट, प्रखण्ड सह संयोजक देवेंद्र भरगड़, सचिन भरगड़, सैमाल नून, महेन्द्र, कृष्ण गोलिया आदि मौजूद रहे.

Reporter- Amit Yadav

Read More
{}{}