trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11510694
Home >>जयपुर

अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत 7 देशों के पर्यटकों के साथ अजमेर पहुंची पैलेस ऑन व्हील

Jaipur News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील नए साल का टूर लेकर 7 देशों के 53 पर्यटकों के साथ अजमेर पहुंची. 'स्वागतम 2023' कार्यक्रम में पैलेस ऑन व्हील के यात्रियों को निगम अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर किया.   

Advertisement
अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत 7 देशों के पर्यटकों के साथ अजमेर पहुंची पैलेस ऑन व्हील
Stop
Damodar Prasad|Updated: Jan 01, 2023, 10:08 PM IST

Jaipur: राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील न्यू ईयर टूर पर आज अजमेर पहुंची. आरटीडीसी द्वारा आयोजित स्वागतम 2023 कार्यक्रम में पैलेस ऑन व्हील के यात्रियों को निगम अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. शाही ठाठ बाठ से मेहमान नवाज़ी पाकर देसी विदेशी मेहमान खुश नजर आए.

यह भी पढे़ं- भगवान एकलिंग नाथ के दर्शन कर सतीश पूनिया बोले- अब बदलाव के मूड में प्रदेश की जनता

आरटीडीसी के अध्यक्ष राठौड ने बताया कि 8 अक्टूबर 2022 को राजसी ठाट बाट से पैलेस ऑन व्हील का शुभारंभ किया गया था. अभी तक 300 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक पैलेस ऑन व्हील में यात्रा कर शाही मेहमान नवाजी का लुफ्त उठा चुके हैं. पैलेस ऑन व्हील के न्यू ईयर ट्यूर में भारत सहित 7 देशों के 53 पर्यटक यात्रा कर रहे हैं, जिसमें अमेरिका के 16, भारत के 14, कनाडा के 12, इजराइल के 6, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो और ब्रिटेन का एक पर्यटक शामिल है. निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पैलेस ऑन व्हील्स में यात्रा कर पर्यटकों से फीडबैक भी लिया.

यह भी पढे़ं- Jaipur: नए साल पर मोतीडूंगरी के गणेश मंदिर में दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतारें

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने एक साल के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि एक साल में आरटीडीसी की माली हालत को सुधार कर पर्यटन के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं,,,, जिससे राज्य में पर्यटन को नई दशा और दिशा मिली है., उन्होंने बताया कि आरटीडीसी के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग,आरजीएसएस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, सेवानिवृत्ति परिलाभो और बकाया वेतन का भुगतान किया गया है.

यह भी पढे़ं- स्टेट हाईवे-70 पर बबूल के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौत, 3 घायल

आरटीडीसी की होटलों का जीर्णोद्धार

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि निगम द्वारा होटल सरोवर पुष्कर, केसल झूमर बावड़ी रणथंभोर, सिलीसेढ सरिस्का, होटल गोकुल नाथद्वारा, होटल गंणगौर जयपुर, होटल कजरी उदयपुर, होटल शिखर माउंटआबू, होटल खादिम अजमेर, होटल टाइगर डेन सरिस्का, होटल फॉरेस्ट भरतपुर के जीर्णोद्धार, नवीनीकरण और सुंदरीकरण के 13.18 करोड़ के निर्माण कार्य चलाए जा रहे हैं. इससे आरटीडीसी की होटलें नए लुक में नजर आएगी वहीं निजी क्षेत्र की होटलों से परस्पर प्रतिस्पर्धा कर सकेगी.

इस अवसर पर वंशावली आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रामसिंह राव, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पवन गोदारा, अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, नोरत गुर्जर, अजय कृष्ण तैंगोर, विजय नागौरा पार्षद कपिल सारस्वत, हेमंत जोधा, सर्वेश पारीक, गुल मोहम्मद मुन्नयर, कायमखानी, द्रोपती कोली, भरत जाटव यादव, सैयद फैसल, सोनल मौर्य, देशराज मेहरा, एडवोकेट सम्राट कोटडा. लक्ष्मी बुंदेल, दीपेश्वरी टाक, अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, जय शंकर चौधरी देश राज मेहरा, उमेश शर्मा, चेतन पंवार, महेंद्र जोधा, आरिफ खान, महेश ओझा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों और जनप्रतिनिधियों ने देसी विदेशी मेहमानों का बैण्ड बाजे के साथ अभिनंदन किया.

Read More
{}{}