trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12014049
Home >>जयपुर

Jaipur: उत्तर-पश्चिम रेलवे की यात्री आय में बढ़ोतरी,नवंबर माह तक 2148 करोड़ रुपए आय अर्जित

Jaipur news: उत्तर-पश्चिम रेलवे की यात्री आय में हुई बढ़ोतरी. नवंबर माह तक 2148 करोड़ रुपए आय अर्जित तझा.11.25 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा. पिछले वर्ष की तुलना में 15.5 फीसदी अधिक आय.

Advertisement
रेलवे की यात्री आय में बढ़ोतरी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 16, 2023, 06:31 PM IST

Jaipur news: उत्तर-पश्चिम रेलवे की यात्री आय में हुई बढ़ोतरी. नवंबर माह तक 2148 करोड़ रुपए आय अर्जित तझा.11.25 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा. पिछले वर्ष की तुलना में 15.5 फीसदी अधिक आय. यात्रियों की संख्या 21.86 फीसदी बढ़ी. रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ की मॉनिटरिंग का असर. 

यात्री यातायात से 2148 करोड़ रूपए की आय अर्जित 
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वित्त वर्ष में नवंबर माह तक यात्री यातायात से 2148 करोड़ रूपए की आय अर्जित की है. नवंबर माह तक यात्री आय से अर्जित राशि 2148 करोड़ रूपए है. जो कि पिछले वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के 1860.26 करोड़ रूपए की तुलना में लगभग 15.5 प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़ें:एक्शन मोड में दिखें  विधायक हंसराज मीणा, अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

11.25 करोड़ यात्रियों ने यात्रा किया
 उत्तर पश्चिम रेलवे पर नवंबर तक कुल 11.25 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है, जो कि गत वर्ष की इसी अवधि के 9.23 करोड़ यात्रियों से 21.86 प्रतिशत अधिक है. आय को बढ़ाने के लिये रेलवे प्रशासन अन्य संसाधनों का भी बेहतर उपयोग कर रहा है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाए गए.

खान-पान में उन्नत सेवाएं प्रदान
 नवंबर तक टिकट चैकिंग के फलस्वरूप 42.5 करोड़ रूपए अर्जित किए गए हैं. वहीं खान-पान में उन्नत सेवाएं प्रदान कर अब तक 9.27 करोड़, पार्किंग से 4.85 करोड़, अन्य कोचिंग आय 195.26 करोड़ एवं विविध आय 158.8 रूपए प्राप्त की है. रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ के दिशा निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री तथा माल परिवहन संचालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अलग पहचान बनाई है. महाप्रबंधक ने संरक्षा, समयपालन, यात्री सुविधाओं में बढोतरी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया है. 

यह भी पढ़ें:बीकानेर का मशहूर इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में देशी कट्टा और कारतूस बरामद

Read More
{}{}