trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12231940
Home >>जयपुर

Jaipur Crime News: भ्रष्टाचार रोकने वाला ही बना भ्रष्टाचारी,DIG विष्णुकांत समेत कई अफसरों पर लगे रिश्वत लेने के आरोप

Jaipur Crime News:भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचने वाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली एसीबी के ही एक तत्कालीन डीआईजी पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे हैं.न केवल आरोप लगे हैं बल्कि एसीबी ने खुद FIR भी दर्ज की है.

Advertisement
Jaipur Crime News
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 02, 2024, 06:59 PM IST

Jaipur Crime News:भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचने वाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली एसीबी के ही एक तत्कालीन डीआईजी पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे हैं.न केवल आरोप लगे हैं बल्कि एसीबी ने खुद FIR भी दर्ज की है.

यह पूरा मामला जुड़ा हुआ है एसीबी के तत्कालीन डीआईजी विष्णुकांत से जिन्होंने भ्रष्टाचार के एक मामले में एक हेड कांस्टेबल का नाम FIR से निकालने और उसे अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए 9.50 लाख रुपए की रिश्वत ली.FIR में से हेड कांस्टेबल का नाम निकालने के पूरे प्रकरण को लेकर परिवादी सत्यपाल पारीक ने राजस्थान के डीजीपी को परिवाद भेज अवगत कराया.

जिस पर डीजीपी ने 11 जनवरी 2023 को एसीबी को परिवाद भेज कर उसकी जांच करने के निर्देश दिए.एसीबी द्वारा परिवाद की जांच की गई साथ ही परिवादी द्वारा जो भी सबूत उपलब्ध कराए गए उनकी FSL जांच कराई गई.FSL की रिपोर्ट व अन्य तमाम तथ्यों को मद्देनजर नजर रखते हुए 1 मई 2024 को एसीबी में एफआईआर दर्ज की गई.

ACB ने IG विष्णुकांत, हेड कांस्टेबल सरदार सिंह और कांस्टेबल प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग के ASP सुनील सियाग को दी है.

वर्ष 2021 में एसीबी ने ट्रैप करते हुए जवाहर सर्किल थाने के हेड कांस्टेबल सरदार सिंह और सिपाही लोकेश को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया था.प्रकरण में से हेड कांस्टेबल सरदार सिंह का नाम निकालने के लिए एसीबी के तत्कालीन डीआईजी और वर्तमान में होमगार्ड आईजी विष्णुकांत से संपर्क किया गया.

हेड कांस्टेबल सरदार सिंह का भाई कांस्टेबल प्रताप सिंह पूर्व में विष्णु कांत का गनमैन रह चुका था.ऐसे में उसने विष्णु कांत से संपर्क कर मदद मांगी और अपने बड़े भाई सरदार सिंह का नाम FIR में से हटाने की गुहार लगाई.परिवादी ने आरोप लगाए हैं कि तत्कालीन डीआईजी विष्णुकांत ने एसीबी के तत्कालीन DG बीएल सोनी के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग की और बाद में सौदा 10 लाख रुपए में तय हुआ.

इसके बाद कांस्टेबल प्रताप सिंह ने डीआईजी विष्णुकांत को 9.50 लाख रुपए रिश्वत के रूप में दिए और उसके बाद एसीबी ने अपनी FIR में से हेड कांस्टेबल सरदार सिंह का नाम निकाल दिया.FIR में से नाम निकालने का अधिकार केवल DG और ADG स्तर के अधिकारी को ही होता है.ऐसे में तत्कालीन DG और ADG की भूमिका भी इस पूरे मामले में संदिग्ध मानी जा रही है.

FIR में से हेड कांस्टेबल का नाम निकालने की बात जब परिवादी सत्यपाल पारीक को पता चली तो उसने अपने स्तर पर तमाम सबूत जुटाए.परिवादी ने जांच के लिए एसीबी को कुल 9 ऑडियो और वीडियो क्लिप उपलब्ध कराए.जिसमें तत्कालीन डीआईजी विष्णुकांत और कांस्टेबल प्रताप सिंह के बीच हुई वार्ता.

वहीं परिवादी सत्यपाल पारीक, हेड कांस्टेबल सरदार सिंह, कांस्टेबल प्रताप सिंह और रवि कुमार के बीच में हुई वार्ता की वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य क्लिप शामिल हैं.वही परिवादी ने तत्कालीन डीआईजी विष्णुकांत, हेड कांस्टेबल सरदार सिंह और कांस्टेबल प्रताप सिंह के बीच हुई वार्ता की वॉइस क्लिप भी एसीबी को जांच के लिए उपलब्ध करवाए.

परिवादी द्वारा दिए गए तमाम सबूतों का FSL परीक्षण कराया गया.जिसके बाद अब जाकर तत्कालीन डीआईजी विष्णुकांत, हेड कांस्टेबल सरदार सिंह और कांस्टेबल प्रताप सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 8 और 12 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

FIR दर्ज करने के साथ ही एसीबी ने इसकी जानकारी ACB कोर्ट, कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव, पुलिस कमिश्नरेट सहित अन्य संबंधित विभागों को भी दी है.फिलहाल मुकदमा दर्ज कर एसीबी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करना शुरू किया है.

भ्रष्टाचार पर प्रहार करने वाली संस्थान पर अब खुद के ही एक तत्कालीन DIG द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के संगीन आरोप लगे हैं.अब देखना होगा कि इस पूरे मामले की जांच कर एसीबी इस मामले में किस तरह से दूध का दूध और पानी का पानी कर पाती है.

यह भी पढ़ें:घर में शांति से खाना खा रहा था परिवार,आरोपियों ने पति और पत्नी पर किया तेजाब वार

Read More
{}{}