trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12196995
Home >>जयपुर

IPL 2024: डेविड मिलर के तूफान से सुरक्षित रहेगा राजस्थान, गुजरात टाइटन्स में वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पिछले दो मैच से बाहर रहने वाले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के अगले मैच से भी बाहर हो सकते हैं. 

Advertisement
IPL 2024: डेविड मिलर के तूफान से सुरक्षित रहेगा राजस्थान, गुजरात टाइटन्स में वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Apr 09, 2024, 11:02 PM IST

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो मैच से बाहर रहने वाले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के अगले मैच से भी बाहर हो सकते हैं. टाइटंस की टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले मिलर की गैरमौजूदगी में टीम ने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ी गर्मी, 9 अप्रैल से दस्तक दे रहे हैं दो पश्चिमी विक्षोभ, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

वर्ष 2022 के चैंपियन और पिछले साल के उप विजेता टाइटंस को अपने पिछले दो मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 33 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम को इस दौरान मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खली. जॉनसन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘डेवी (मिलर), मुझे लगता है कि काफी दूर नहीं है (वापसी करने से). अगर वह इस मैच में नहीं भी खेलता तो अगले मैच के लिए उपलब्ध होगा.’’ 

जॉनसन का मानना है कि टाइटंस की जीत हार का रिकॉर्ड अभी भले ही 2-3 है लेकिन अगर उन्हें कुछ करीबी मुकाबले नहीं गंवाए होते तो यह 4-1 हो सकता था. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने दिखाया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है.’’ लगातार चार मैच जीतकर शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल्स के खिलाफ टाइटंस की राह आसान नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट आज मुरारी लाल मीणा के समर्थन में करेंगे जनसभा,डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा का यहां होगा संबोधन

Read More
{}{}