trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11833408
Home >>जयपुर

RAS exam interview 2021: आरएएस एग्जाम के तीसरे चरण का इंटरव्यू कल से होगा शुरू, ये सब लाना न भूलें..

RAS exam interview 2021:  राजस्थान में RAS एग्जाम-2021 के इंटरव्यू का तीसरा चरण कल से शुरू होगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बता दें कि कैंडिडेट्स को ओरिजनल डॉक्यूमेंट साथ में लाना जरूरी है. ये प्रक्रिया 6 सितंबर तक चलेगी.  

Advertisement
फाइल फोटो.
Stop
Tarun Chaturevedi|Updated: Aug 20, 2023, 07:48 PM IST

RAS exam interview 2021 Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा मे पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, आपको बता दें कि राजस्थान में RAS एग्जाम-2021 के इंटरव्यू का तीसरा चरण कल से शुरू होगा.आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंटरव्यू का ये चरण 21 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा.

सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि तृतीय चरण में 352 केंडिडेट्स के इन्टरव्यू निर्धारित कार्यक्रमानुसार होंगे.

आयोग ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए भर्ती निकाली है.करीब 20 हजार में से 18 हजार शामिल हुए. औसत 88 प्रतिशत उपस्थिति रही. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया. 

आपको बता दें कि उम्मीदवार इंटरव्यू में सभी अपने ओरिजल दस्तावेज जरूर लेकर आएं. साथ ही फोटो लेकर भी आएं. ताकि इंटरव्यू में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. जैसा कि हमे पता है दूसरा चरण 7 अगस्त लेकर 18 अगस्त तक आयोजित किया गया था.
 द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए. 

 

Read More
{}{}