Home >>जयपुर

IND vs SA 2nd Test Live : रबाडा और एनगिडी के सामने नहीं टिकी इंडियन बैटिंग, 2 ओवर में गिरे 6 विकेट

IND vs SA  2nd Test, Day 1 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी थी. इसके बाद भारतीय टीम भी 153 रन पर ऑलआउट हो गई. फिलहाल साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे है.   

Advertisement
रबाडा और एनगिडी के सामने नहीं टिकी इंडियन बैटिंग.
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 03, 2024, 08:04 PM IST

IND vs SA  2nd  Test, Day 1 Live Cricket Score : केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है. पहले ही दिन के खेल में अब तक दोनों टीमों के 20 विकेट गिर चुके हैं. बता दें, कि साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया और भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी. मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. उनके अलावा पेसर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले.

अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने मचाया धमाल 

इसके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने धमाल मचाया और भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नान्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.

भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर ये सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. फिलहाल साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पिछले छह में से चार मैच भारत गंवा चुका है. केपटाउन की पिच के मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 74 टेस्ट विकेट लिए हैं. कैगिसो रबाडा ने यहां 42 विकेट लिए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

{}{}