trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11391617
Home >>जयपुर

Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले खरीदें सोना-चांदी, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव आज सोना सोना गिरकर 51000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपए प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ.  

Advertisement
सोना-चांदी
Stop
Ritu Sharma|Updated: Oct 12, 2022, 01:28 PM IST

Jaipur: कारोबारी सप्ताह के दुसरे दिन कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना और चांदी की दोनों में मंदी का दौर देखने को मिला. त्यौहारी सीजन में मांग दबाव के बाबजूद कीमतों में गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से सोना चांदी कीमतों में गिरावट रही. निवेशकों के कमजोर रुख से भी कीमतीं धातुओं में मंदा रहा. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना गिरकर 51000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपए प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ.

त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि त्योहारी सीजन में एकाएक सोने और चांदी की मांग अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली सीजन के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है. फिलहाल नई खरीद खुदरा दुकानदारों की ओर से भी निकली है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सोना और चांदी में आई तेजी दीपावली की रंगत को बयां कर रही है. शेयर बाजार में लगातार हलचल के चलते भी निवेशकों का रूख कीमती धातुओं की ओर होने लगा है. 

आपको बता दें कि करवा चौथ के मौके पर लोग बड़ी तादाद में सोना और चांदी या फिर गहना खरीदते हैं. आने वाले दिनों में बाजार में इसकी मांग बढ़ सकती है. कारवा चौथ का पावन पर्व गुरुवार यानी कल है. इससे पहले मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना गिरकर 51000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपए प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ. इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22000 रुपए सस्ता मिल रही है.

साथ ही मंगलवार को सोना  384 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50736 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना  645 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51120 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं चांदी  1335 रुपए सस्ता होकर 57614 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 1899 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 58949 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी. इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 384 सस्ता होकर 50736 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 382 रुपया सस्ता होकर 50533 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5464 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है. आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22366 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलो है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

शर्मनाक: भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील Video, ब्लैकमेल कर करता रहा इज्जत तार-तार

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

Read More
{}{}