trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12090310
Home >>जयपुर

IAS transfer List: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने किए 17IAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

IAS transfer List: भजनलाल सरकार 17IAS  अधिकारियो के तबादले किए है. अधिकारियो के तबादले के आदेश कर्मिक विभाग ने जारी कर दिए है. 

Advertisement
IAS transfer List
Stop
Anamika Mishra |Updated: Feb 01, 2024, 10:39 PM IST

IAS transfer List: भजनलाल सरकार इस वक्त लगातार प्रशासनिक फेरबदल में जुटी हुई है. इस बार राज्य सरकार ने 17IAS  अधिकारियो के तबादले किए है. अधिकारियो के तबादले के आदेश कर्मिक विभाग ने  जारी कर दिए है.भजन सरकार का यह 5  प्रशासनिक फेरबदल है. जारी की तबादला सूची में  अधिकारियों को उनके नए पदों की नियुक्ति दे दी गई है. इन अधिकारियों के तबादले किए है उनके नाम इस प्रकार है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी से मिली राहत, शीतलहर की हुई विदाई 

अधिकारियों के नाम  नववर्तमान पद का नाम
 सुबीर कुमार प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
 भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर
विकास सीतारामजी भाले प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गौ पालन विभाग, राजस्थान, जयपुर 
डॉ. पृथ्वीराज शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें (ई. एस. आई.) विभाग, राजस्थान, जयपुर 
 पूर्णचन्द्र किशन शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग, राजस्थान, जयपुर
गौरव गोयल सचिव, माननीय राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर 
 विजय पाल सिंह आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
रश्मि गुप्ता शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर
किशोर कुमार निदेशक, सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कन्ट्रोलर, सर्किट हाउस एवं नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव, स्टेट मोटर गैराज विभाग, जयपुर
महेन्द्र खड़गावत निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राजस्थान, जयपुर| संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग, राजस्थान, जयपुर 
 गिरधर संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग,  राजस्थान, जयपुर 
विश्राम मीणा निदेशक एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग), राजस्थान, जयपुर
नेहा गिरी प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाऐं निगम लिमिटेड, जयपुर
अनुपमा जोरवाल प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर
मुकुल शर्मा संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
सुरेंद्र कुमार ओला निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान, जयपुर
प्रियंका गोस्वामी  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स ऐजेन्सी, राजस्थान, जयपुर

 

Read More
{}{}