trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11242142
Home >>जयपुर

Weather Update Today : राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

मानसून ने चाहे इस साल प्रदेश में देरी से दस्तक दी हो. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जमकर बरस रही है. बीते चार दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. तो वहीं कहीं-कहीं इस दौरान भारी से अति भारी बारिश भी दर्ज की जा रही है.

Advertisement
Weather Update Today : राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
Stop
Lalit Kumar|Updated: Jul 03, 2022, 11:50 AM IST

Weather Update Today : मानसून ने चाहे इस साल प्रदेश में देरी से दस्तक दी हो. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जमकर बरस रही है. बीते चार दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. तो वहीं कहीं-कहीं इस दौरान भारी से अति भारी बारिश भी दर्ज की जा रही है. मानसून की मेहरबानी के चलते तापमान में गिरावट होने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है, तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

बारिश के बाद तापमान गिरने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीती रात भी दर्जनभर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी. जिसमें सीकर में सबसे ज्यादा 26 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी. दर्जनभर जिलों में 5 से 20 एमएम तक बारिश दर्ज की गयी. बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 27 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अधिकतर जिलों में रात का पारा 23 से 26 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.

बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. 29.3 डिग्री के साथ बीती रात जहां श्रीगंगानगर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई, तो वहीं राजधानी जयपुर में बीती रात 26.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. हालांकि बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. दौरान सीकर में सबसे ज्यादा 26 एमएम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं करीब दर्जनभर जिलों में 5 एमएम से 20 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. 

अजमेर 25 डिग्री,भीलवाड़ा 25.4 डिग्री,वनस्थली 24.4 डिग्री
अलवर 26.3 डिग्री,जयपुर 26.3 डिग्री,पिलानी 26.4 डिग्री

सीकर 25 डिग्री,कोटा 26 डिग्री,बूंदी 26 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 25.6 डिग्री,डबोक 25.6 डिग्री,बाड़मेर 26.2 डिग्री

जैसलमेर 28.2 डिग्री,जोधपुर 27.9 डिग्री,फलोदी 27.2 डिग्री
बीकानेर 26.1 डिग्री,चूरू 26 डिग्री,श्रीगंगानगर 29.3 डिग्री

धौलपुर 24.2 डिग्री,नागौर 25.3 डिग्री,डूंगरपुर 26.4 डिग्री
जालोर 28.5 डिग्री,सिरोही 26.3 डिग्री,बांसवाड़ा 28 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिनों तक कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. तो वहीं अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : Weather : अब पूरे देश में आ चुका है मानसून, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Read More
{}{}