trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11640306
Home >>जयपुर

Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi: हनुमान जयंती पर ये है बजरंगबली की विशेष पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2023 Auspicious time: कल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाएगी. बता दें कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने का विशेष महत्व है. ऐसे में ये जान लीजिए कि हनुमान जी की पूजा कि शुभ मुहूर्त क्या है (Auspicious time Of worship Hanumanji) और उनकी पूजा की विशेष विधि क्या है.  

Advertisement
Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi: हनुमान जयंती पर ये है बजरंगबली की विशेष पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 05, 2023, 05:39 PM IST

Hanuman Jayanti 2023 Auspicious time worship, Bajragbali: इस वर्ष 6 अप्रैल यानी कल, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाएगी. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में श्री हनुमानजी की पूजा-अर्चना का अहम महत्व है. ये मान्यता है कि बजरंगबली (bajrangbali) की पूजा करने से भक्तों के जिंदगी की सब दुख-पीड़ा दूर हो जाती है.  बता दें कि इस दिन चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) है. 

हिंदू पंचांग (hindu almanac) के मुताबिक, चैत्र माह (chaitra Mah) के शुक्ल पक्ष (Darker fortnight) की पूर्णिमा तिथि को हनुमानजी (Hanumanji) जन्मे थे. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बजरंगबली का अवतरण छोटी दीपावली (Chhoti diwali) को हुआ था. ऐसी मान्यूता है कि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन कुछ विशेष उपाय करके हम अपने ग्रहों की शांति कर सकते हैं. 

ये है हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat)

इस साल (chaitra Mah) की पूर्णिमा तिथि 5 अप्रैल (5 April ) को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी. इसका समापन  6 अप्रैल (April 6) को प्रात: 10 बजकर 4 मिनट पर होगा. उदयातिथि के मुताबिक, इस बार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) 6 अप्रैल को ही मनाई जाएगी.

ये है हनुमान जयंती की पूजन विधि (Hanuman Jayanti Pujan Vidhi)

मान्यता है कि व्रत (Fast) से पहले एक रात को जमीन पर सोने (sleeping on ground) से पहले भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) और सीता माता (Sita Mata) के साथ बजरंगबली (bajrangbali) का सुमिरन करें. अगले दिन सुबह उठ दोबारा भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी (Hanumanji) को याद करें. हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन स्नान धरने के बाद हाथ में गंगाजल (gangajal) लेकर व्रत लें. इसके बाद, पूर्व (East) की ओर भगवान हनुमानजी (Lord Hanumanji) की प्रतिमा को स्थापित करें. इसके बाद षोडशोपाचार (hexadecimal) की विधि पूर्वक बजरंगबली की पूजा करें.

हनुमान जयंती की जरूरी पूजन सामग्री (Specific worship material of Hanuman Jayanti)

सिंदूर, लाल फूल, लाल फूल की माला (Red Flower garland), जनेऊ (Janeu), कलश, चमेली का तेल (Jasmine oil), लाल कपड़ा या लाल लंगोट (red cloth), गंगाजल (Gangajal), कंकु, जल कलश, इत्र (Perfume), सरसों तेल, घी, धुप-अगरबती (Incense sticks), दीप, कपूर, तुलसी पत्र (Tulsi Patra), पंचामृत, नारियल, पीला फूल, चन्दन, लाल चन्दन (red sandalwood), फल, केला, बेसन का लड्डू (gram flour laddoos), लाल पेड़ा, मोतीचूर का लड्डू (Motichoor Laddoos), चना और गुड़ (gram and jaggery), पान, पूजा की चौकी (Pooja Chowki) और अक्षत. 

हनुमान जयंती का पूजन मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Pujan Muhurat)

सुबह 6:6 से 7:40 तक
सुबह 10:49 दोपहर में 12:23 तक 
दोपहर में 12:23 से 1:58 तक
दोपहर 1:58 से 3:32 तक
शाम 5:7 से 6:41 तक 
शाम 6:41 से रात 8:7 तक  

ये भी पढ़ें...

SSC CGL Notification 2023: सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना जारी, जानें कितनी हैं वेकेंसी, 3 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाए

Read More
{}{}