trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11269952
Home >>जयपुर

REET2022 : परीक्षा केंद्र तक पहुंचने तक REET एग्जाम पेपर की जीपीएस से ट्रेकिंग, इसबार नकल रोकने की फुलप्रूफ तैयारी

REET Exam : राजस्थान REET एग्जाम पर सबकी नजर है, पिछली बार हुई गलतियों से सबक लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. इस बीच मूसलाधार बारिश रीट अभ्यर्थियों की परेशानी, बढ़ाई है. 

Advertisement
REET2022 : परीक्षा केंद्र तक पहुंचने तक REET एग्जाम पेपर की जीपीएस से ट्रेकिंग, इसबार नकल रोकने की फुलप्रूफ तैयारी
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 23, 2022, 07:49 AM IST

REET Exam : राजस्थान में REET अध्यापक पात्रता परीक्षा आज और कल को आयोजित होने जा रही है. साल 2021 में हुई परीक्षा के रद्द होने के बाद इसे दोबारा आयोजित किया जा रहा है. पिछली परीक्षा से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार कुछ ज्यादा सजग है. पुलिस की निगरानी में पेपर की सुरक्षा इस बार ज्यादा चाक चौबंद नजर आ रही है. 

परीक्षा 4 चरणों में आयोजित होगी. पहले चरण में लेवल 1 की परीक्षा का आयोजन होगा तो वहीं अन्य तीन चरणों में लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन होगा. सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक पहले चरण की होगी परीक्षा. वहीं दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन होगा. 24 जुलाई यानि कल दोनों चरणों में लेवल 2 की परीक्षा आयोजित होगी. जो सुबह 10 से 12.30 बजे और दोपहर 3 से 5.30 बजे तक चलेगी.

प्रश्न पत्र वितरण तक GPS ट्रैकिंग 
REET में हुई पिछली गलतियों से सबक लेकर सरकार-प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. यही कारण है कि इस बार ट्रेजरी से पेपर रवानगी से परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र वितरण तक पूरी प्रक्रिया प्रशासन GPS से ट्रैकिंग करेगा. 

नकल रोकने की फुलप्रूफ तैयारी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज और कल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि REET में चीट रोकने के लिए फुलप्रूफ तैयारी की है. नकल रोकने का जिम्मा इसबार सरकारी कर्मचारियों को दिया गया है. जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 14 हजार 91 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है. इसमें 1 हजार से ज्यादा तो गजेटेड ऑफिसर रैंक के है.

फ्री बस सेवा
जयपुर में दो दिन में चार चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 779 सेंटर बनाए गए है. जिन पर कुल 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी इन दो दिन में एग्जाम देंगे. इनमें से 1 लाख 33 हजार 39 स्टूडेंट्स तो दूसरे जिले से जयपुर आएंगे. जबकि 2 लाख 17 हजार 674 स्टूडेंट्स जयपुर के है. स्टूडेंटस के आने-जाने के लिए प्रशासन ने जयपुर में 4 अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए हैं. जिन पर 520 बसें लगाई हैं. इन बसों में स्टूडेंट्स को 26 जुलाई तक फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी.

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई रीट अभ्यर्थियों की परेशानी, एग्ज़ाम का दरिया है और डूब के जाना है
क्या आप भी रीट की परीक्षा देने  जा रहे हैं तो घर से एक्स्ट्रा टाइम निकलकर परीक्षा केंद्र जाएं. इस बार मूसलाधार बारिश से भी आपका मुकाबला हो सकता है. खासतौर पर जयपुर में बीते 12 घंटे के दौरान करीब दो इंच तक बारिश हो चुकी है. 

रीट के लिए नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर किसी भी शंका समाधान के लिए रीट परीक्षा कन्ट्रोल रुम के दूरभाष संख्या 0145-2630436,2630437,2630439, मोबाइल नं.7737896908 व 7737804808 पर आप सम्पर्क कर सकते हैं.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढे़ं : पेपर आउट से हुई फजीहत के बाद REET परीक्षा 23-24 जुलाई को, क्या NEET परीक्षा के तरह कड़े होंगे नियम ?

Read More
{}{}