trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11483816
Home >>जयपुर

Gold-Silver PriceToday : सोना-चांदी के भाव में फिर उछाल, जानें आज कितना महंगा गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver PriceToday : दिसंबर के लगातार सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. शादी का सीज़न होने के चलते महंगा होने के बाद भी सोने की खरीददारी जारी है. वहीं चांदी के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement
Gold-Silver PriceToday : सोना-चांदी के भाव में फिर उछाल, जानें आज कितना महंगा गोल्ड-सिल्वर
Stop
Ankit Tiwari|Updated: Dec 13, 2022, 01:51 PM IST

Gold-Silver PriceToday : शादी के सीजन में सोना लगातार नई ऊंचाइयों पर है. आज 75 से 100 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल सोना कीमतों पर रही. इस सप्ताह सोना 55 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर के ऊपर से शुरू हुआ है. सोना कीमतों में तेजी की बड़ी वजह अंतराष्ट्रीय बाजार में बना मांग दबाव है.

सोना और चांदी कीमतों में आज सभी सेगमेंट में तेजी रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में उछाल का असर कीमती धातुओं पर रहा. बाजार मांग में सुधार का दौर जारी रहा. कारोबारी सप्ताह के पहले कीमती धातुओं में तेजी रही. वैवाहिक खरीदी जारी रहने से घरेलू बाजार में खरीददारी का दौर जारी रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 55, 400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. Chanakya Niti : स्त्री-पुरुष की वो गंदी आदतें जो जिदंगी कर देती हैं बर्बाद

वही सोना जेवराती 52,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 45,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 36,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.  वहीं चांदी कीमतों में भी आज तेजी देखी गई.  कीमतें आज 68 हजार 800 रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.

ये हैं ताजा भाव
सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 55,400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 52,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 45,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 36,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
68 हजार 800 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें 

29 दिसंबर को शुक्र का मकर राशि में प्रवेश, इन राशियों को 2023 में देगा बंपर फायदा

 

Read More
{}{}