trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11348225
Home >>जयपुर

Gold Silver Price Today : सोना सस्ता, चांदी महंगी, पितृपक्ष का दिखा असर जानें भाव

जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही, वहीं चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा है

Advertisement
Gold Silver Price Today : सोना सस्ता, चांदी महंगी, पितृपक्ष का दिखा असर जानें भाव
Stop
Ankit Tiwari|Updated: Sep 12, 2022, 01:26 PM IST

Gold Silver Price Today : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है, वहीं चांदी कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. कारोबारी और औद्योगिक मांग सामान्य रही. पितृपक्ष के चलते घरेलू बाजार से भी ग्राहक नदारद दिखे.

जयपुर के घरेलू बाजार में सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही, वहीं चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा है. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 52 हजार 50 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. सोना आज सभी सेगमेंट में गिरावट पर रहा है.
सोना मंदा और चांदी कीमतों में उछाल आया.

Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 52,050 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
56 हजार 600 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 49,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है.

Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी

चांदी कीमतों में आज तेजी रही, कीमतें आज 56 हजार 600 रुपए प्रति किलो से रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 300 रुपये प्रति किलो तेज रही. कीमतों में तेजी के बावजूद अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर है.

बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से खरीद सीमित है. आगामी त्यौहारी सीजन के ऑर्डर भी कम संख्या में मिल रहे है. लेकिन आगामी मांग को देखते हुए बाजार में उत्साह की संभावना है.

जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

Read More
{}{}