trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11923860
Home >>जयपुर

Trending Quiz : वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?

Trending Quiz, Important GK Quiz: क्विज लोगों की जानकारी में इजाफा तो होता ही है, इसके साथ करियर के लिए भी नींव मजबूत होती जाती है. तो हम आपको कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.  

Advertisement
Trending Quiz : वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Oct 20, 2023, 04:08 PM IST

General Knowledge, Trending Quiz : अगर आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.

सवाल 1 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 1 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.

सवाल 2 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 2 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.

सवाल 3 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब 3 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.

सवाल 4 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.

सवाल 5 - भारत का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
जवाब 5 - फलोदी भारत में सबसे गर्म स्थान होने के लिए जाना जाता है, जहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह थार रेगिस्तान के बफर जोन में है. ये जगह रेगिस्तान के पास होने की वजह से भी यहां का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता है.

सवाल 6 - कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब 6 - हरियाल पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है.

सवाल 7 - वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?
जवाब 7 - दरअसल, उस सब्जी का नाम है भिन्डी (BHINDI), जिसमें देश (HIND), भाषा (HINDI) और जिले (BHIND) का नाम आता है.

Read More
{}{}