trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11952131
Home >>जयपुर

Trending Quiz : शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.  

Advertisement
Trending Quiz : शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Nov 09, 2023, 03:30 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 - दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर किस देश में हैं?
जवाब 1 - दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर भारत में हैं.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है?
जवाब 3 - चीन दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - साइकिल का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - साइकिल का आविष्कार जर्मनी में हुआ था.

यह भी पढ़ें...

भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?

सवाल 7 - इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाब 7 - शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.

सवाल 8 -  शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है?
जवाब 8 -  अगर कोशिकाओं की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो जाए और इनकी वृद्धि असामान्य हो जाए, तो शरीर में गांठ बनने लगती है. इसी को ट्यूमर कहते हैं.

Read More
{}{}