trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11921230
Home >>जयपुर

Trending Quiz : लड़कियों की शर्ट के बटन लेफ्ट और लड़कों के राइट साइड में क्यों होते हैं?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.  

Advertisement
Trending Quiz : लड़कियों की शर्ट के बटन लेफ्ट और लड़कों के राइट साइड में क्यों होते हैं?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Oct 26, 2023, 10:00 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.

सवाल 1 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?

जवाब 1 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.

सवाल 2 - भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 2 - भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.

सवाल 3 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 3 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.

सवाल 4 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 4 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.

सवाल 5 - पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 5 - पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.

सवाल 6 - मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 6 - इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.

सवाल 7 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?

सवाल  8 -  लड़कियों की शर्ट के बटन लेफ्ट साइड और लड़कों के राइट साइड क्यों होते हैं? 
जवाब  8 -  गार्जियन की रिपोर्ट में फैशन के क्षेत्र के हिस्टोरियंस के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक कारण ये हो सकता है कि महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवाते वक्त अक्सर उन्हें लेफ्ट साइड में रखती हैं. ऐसे में उनके लिए लेफ्ट साइड के बटन को खोलने और बंद करने में ज्यादा आसानी होती है.

Read More
{}{}