trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11877230
Home >>जयपुर

Trending Quiz : वह कौन सी चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, और पीते भी हैं?

Trending Quiz : इन दिनों क्विज लोगों के लिए मनोरंजन और नॉलेज प्राप्त करने का साधन बना हुआ है. प्रतिभागी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी कारगर बता रहे हैं.  

Advertisement
Trending Quiz : वह कौन सी चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, और पीते भी हैं?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Sep 18, 2023, 03:55 PM IST

General Knowledge Trending Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 1 - समुद्रीय घोघा ही ऐसा जीव है जो 3 साल तक सोता है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब 2 - मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.

सवाल 3 - किस देश का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है?
जवाब 3 - दरअसल, सऊदी अरब वह देश है, जहां का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है. 

सवाल 4 - जहांगीर को कहां दफनाया गया था?
जवाब 4 - जहांगीर को लहौर में दफनाया गया था.

सवाल 5 - बताएं आखिर किस पक्षी का अंडा सबसे बड़ा होता है?
जवाब 5 - शुतुरमुर्ग ही वो पक्षी है, जिसके अंडा सबसे बड़ा होता है.

सवाल 6- घर में कौन सा पौधा लगाने पर सांप आसपास भी नहीं फटकते?
जवाब 6- घर में सर्पगंधा का पौधा लगाने सांप हमेशा 100 मीटर दूर ही रहते हैं. इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. आप इस पौधे को आसानी से गमले में भी लगा सकते हैं. 

सवाल 7 - वह कौन सी चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, और पीते भी हैं ?
जवाब 7 - नारियल ही वो चीज है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

Read More
{}{}