trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11925303
Home >>जयपुर

Trending Quiz : वो कौन-सा नाम है, जो एक लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है?

Trending Quiz : इंटरनेट पर ऑनलाइन क्विज इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रतिभागी खेल-खेल में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ा रहे हैं. हम भी अपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके करियर के लिए उपयोगी हो सकते हैं.  

Advertisement
Trending Quiz : वो कौन-सा नाम है, जो एक लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Oct 21, 2023, 07:21 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : तकनीकी दुनिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए पढ़ाई को बहुत आसान बना दिया है. पहले के दिनों में प्रतिभागियों को जगह-जगह से किताबें खोज कर लानी पड़ती थीं, और तैयारी करनी पड़ती थी. जिसमें समय और पैसा दोनों ही जाया होते थे. लेकिन आज का दौर क्विज और इंटरनेट का दौर है. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब 1 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.

सवाल 2 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब 2 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है.

सवाल 3 - भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब 3 - भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.

सवाल 4 - मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब 4 - मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.

सवाल  5 - दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब 5 - रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

सवाल  6 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  6 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 7 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश कौन सा है?
जवाब 7 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश भारत है.

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 8 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब 8 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.

सवाल 9- वो कौन-सा नाम है, जो एक लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है?
जवाब 9- दरअसल, वो नाम है Honey, जो एक लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है.

Read More
{}{}