trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11956004
Home >>जयपुर

Trending Quiz : बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?

Trending Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.  

Advertisement
Trending Quiz : बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Nov 12, 2023, 02:07 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल  1- मरने पर आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?
जवाब 1- मरने पर मनुष्य की आंखों को 6 घंटे के अंदर निकालना जरूरी होता है. 

सवाल  2- डेथ होने के बाद लिवर कितनी देर तक जीवित रहता है?
जवाब  2 डेथ होने पर लिवर 12 घंटे तक जीवित रहता है. इस अवधि में उसका ट्रांसप्लांट करना होता है.

सवाल 3 -  मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.  
जवाब 3 - मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है. 

सवाल 4 - बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब 4 - दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का कौन सा राज्य मसाले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब 5 - बता दें कि भारत का केरल राज्य मसालों के उत्पादन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.  

सवाल 6 - बताएं आखिर ताज महल को बनाने में कितने मजदूरों ने काम किया था?
जवाब 6 -  दरअसल, ताज महल को बनाने के लिए करीब 20 हजार मजदूरों ने काम किया था.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब 7 - बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.

सवाल 8 - बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 8 - दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

Read More
{}{}