trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11923931
Home >>जयपुर

Trending Quiz : क्या आप बता सकते हैं, कि Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?

Educational Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी, आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.  

Advertisement
Trending Quiz : क्या आप बता सकते हैं, कि Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Oct 20, 2023, 04:47 PM IST

General Knowledge, GK trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - कौन सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है?
जवाब 1 - विटामिन C दूध में नहीं पाया जाता है.

सवाल 2 - इंद्र धनुष के बीच में कौन सा रंग होता है?
जवाब 2 - इंद्र धनुष के बीच में हरा रंग होता है.

सवाल 3 - लड़की का ऐसा नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता?
जवाब 3 - लड़की का ऐसे नाम Shryshty और Rhythm है.

सवाल 4 - वो कौन सी चीज है जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती हैं ?
जवाब 4 - पर्स ही वो चीज है जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती हैं.

सवाल 5 - मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 5 - इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.

सवाल 6 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब 6 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.

सवाल 7 - भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 7 - भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.

सवाल 8 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब 8 - मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Read More
{}{}