trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11863196
Home >>जयपुर

Trending Quiz : कौन सा फल खाने से बाल काले होते हैं...?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.  

Advertisement
Trending Quiz : कौन सा फल खाने से बाल काले होते हैं...?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Sep 09, 2023, 04:17 PM IST

General Knowledge Trending Quiz: इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment)भी होता है.  

सवाल 1 - दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर कौन है?
जवाब 1 - दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा है, जिसकी उम्र 8 साल थी. इस उम्र में उसने 3 बच्चों को कत्ल कर दिया था, जिसमें उसकी छोटी बहन भी शामिल थी.

सवाल 2 - भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 2 - भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.

सवाल 3- किस उम्र तक बन जाना चाहिए पिता?
जवाब  3- बायोलॉजिकल साइकिएट्री नामक पत्रिका में छपे एक शोध के अनुसार मां और पिता दोनों की उम्र 35 से कम हो, तो बच्चों की सेहत बेहतर रहती है.

सवाल 4 - सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
जवाब 4 - सूरज ने धरती पर अभी तक अंधेरा नहीं देखा है.

सवाल 5- धूल का प्रदूषण रोकने के लिए कौन सा पेड़ सहायक होता है ?
जवाब 5- धूल का प्रदूषण रोकने के लिए पीपल का पेड़ सहायक होता है.

सवाल 6-. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
जवाब 6- उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से.

सवाल 7- कौन सा फल खाने से बाल काले होते हैं...?
जवाब 7- जानकारों का मानना है कि संतरा, नींबू और चकोतरा जैसे फलों के सेवन से बालों को काला रखने सहायक होते हैं. ये फल फोलिक एसिड से समृद्ध होते हैं, जो बालों को ब्लैक बनाए रखने में सहायक होते हैं.

यह भी पढ़ें...

देवर के हाथ-पैर बांधकर भाभी के साथ किया सामूहिक बलात्कार, बहुत दिनों से थी भाभी पर गंदी नजर

Read More
{}{}