trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11925057
Home >>जयपुर

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, कि "OK" की फुल फॉर्म क्या होती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.  

Advertisement
Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, कि "OK" की फुल फॉर्म क्या होती है?
Stop
Shiv Govind Mishra|Updated: Oct 26, 2023, 09:42 PM IST

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - न्याय की जंजीर को किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
जवाब 1 - न्याय की जंजीर को शाहजहां के द्वारा स्थापित किया गया था.

सवाल 2 - भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 2 - भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.

सवाल 3 - भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब 3 - भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.

सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

सवाल 5 - भारत की सबसे ज्यादा मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है?
जवाब 5 - भारत में कोसी नहीं ही वो एकमात्र ऐसी नदी है, जो सबसे ज्यादा बार अपना मार्ग बदलती है.

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 6 - कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 6 - दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं, कि "OK" की फुल फॉर्म क्या होती है?
जवाब 7 - बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि OK शब्द नहीं, फ्रेज़ है. दरअसल, इसे दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है, जिसे शॉर्ट में ओके कह दिया जाता है. ये दरअसल शॉर्ट फॉर्म है, जिसे पूरा लिखा या बोला जाए तो ये होगा - Oll Korrect या फिर Olla Kalla. ये दोनों ही ग्रीक शब्द हैं, लेकिन अब अंग्रेज़ी के साथ इतना रच-बस चुके हैं कि इन्हें अलग किया ही नहीं जा सकता.

Read More
{}{}