trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11222714
Home >>जयपुर

फुलेरा में वन विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग की टीम द्वारा राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था. इस पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर फुलेरा थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. 

Advertisement
फुलेरा में वन विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 17, 2022, 10:29 AM IST

Phulera: जयपुर के फुलेरा थाना इलाके में चार दिन पहले रात में वनमाफियों द्वारा हरे पेड़ों की लकड़ियां काटकर ले जाते समय वन विभाग की टीम की ओर से कार्रवाई के दौरान हमला कर वन विभाग के गश्ती वाहन को क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले मे फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पहले भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

फुलेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र में माफिया द्वारा हरे पेड़ों की लकड़ियां काटकर ले जाने के दौरान वन विभाग की टीम पर हमला कर गस्ती वाहन को क्षतिग्रस्त कर हरी लकड़ियों से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को खाली कर फरार हो गए थे. 

वन विभाग की टीम द्वारा राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था. इस पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर फुलेरा थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. 

टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, टीम ने दो आरोपी राजेश चौधरी और श्रवण वर्मा को गिरफ्तार किया है. 
दरअसल फुलेरा और जोबनेर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में राज्य वृक्ष खेजड़ी और अन्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का खेल चल रहा है. ऐसे में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन विभाग की टीम वन माफियाओं पर कार्रवाई करने गई थी. 

ऐसे में वन माफियाओं ने टीम पर हमला बोल दिया था, जहां थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पहले में पुलिस ने घनश्याम मीणा निवासी दीपपुरा जोबनेर और सुरेंद्र मीणा निवासी आंतरी जिला सीकर को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मामले में फिलहाल अनुसंधान जारी है. 

Reporter- Amit Yadav 

यह भी पढे़ंः Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के शादी के रिश्ते में आ सकती है रुकावट, मीन के लिए चिंता से भरा रहेगा दिन

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Read More
{}{}