trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11506430
Home >>जयपुर

Eye Care: डार्क सर्कल्स को कम करेगा यह एक घरेलू उपाय आंखें होंगी ऐश्वर्या जैसी

Eye Care: ऐश्वर्य राय बच्चन अपनी  खूबसूरत आंखों के चलते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबकी पसंद है. लेकिन आपका ये सपना तब पूरा नहीं हो पता जब आपकी आंखों के निचे होने लगते है डार्क सर्कल्स.आज हम आपको बताने जा रहें है ऐसा प्रभावी नुस्खा जो देगा आपको डार्क एर्किल से मुक्ति.

Advertisement
डार्क सर्कल्स को कम करेगा घरेलू उपाय
Stop
Himadri Sharma|Updated: Dec 29, 2022, 07:14 PM IST

Eye Care: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्य राय बच्चन अपनी  खूबसूरत आंखों के चलते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबकी पसंद है. हर कोई चाहता है की आंखें हो तो ऐश्वर्या राय जैसी.लेकिन आपका ये सपना तब पूरा नहीं हो पता जब आपकी आंखों के निचे होने लगते है डार्क सर्कल्स. क्या आपके आंखों के नीचे काले घेरे होने लगे हैं? जो आपका बेहद थका हुआ महसूस करवाते है.डार्क सर्किल होना आज की जीवनशैली में आम बात है.ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है ऐसा प्रभावी नुस्खा जो देगा आपको डार्क एर्किल से मुक्ति और आंखों को रखेगा स्वस्थ. 

क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स 

अक्सर सूजन, एलर्जी, हाइपरपिगमेंटेश के कारण कई बार आंखों के नीचे भूरे रंग के डार्क सर्कल्स होने लगते हैं.कई बार नींद पूरी न होने के कारण और थकान के चलते भी डार्क सर्कल्स की समस्या होने लगती है.डार्क सर्कल्स का एक और प्रमुख कारण कोलेजन , फैटी टिशू, इलास्टिसिटी का कम होना भी होता है. 

डार्क सर्कल्स कम करने का नुस्खा 

इस प्रभावी नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए 1 केला और आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल. उसके बाद सबसे पहले केले का छिलका हटकर उसकी सफेद लेयर को अलग निकाल लें. अब इसमें आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मैश करके मिक्स कर लें. तैयार है आपका डार्क सर्कल्स कम करने का घरेलू नुस्खा. अब इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगा दें और 15 मिनट बाद धो लें. कुछ ही दिनों में आपको इस नुस्खे से बेहतरीन रिजल्ट मिलना शुरू हो जायेगा. इस नुस्खे में मौजूद ऐलोवेरा जेल का कूलिंग इफेक्ट आपको पफी आईज की समस्या से भी निजात दिलाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है. प्रयोग से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें.)

 

यह भी पढ़ें :

Fitness Tips: ये 10 मिनट के मिनी वर्कआउट भी आपको रखेंगे नोरा फतेही की तरह फिट, जानिए कैसे..

Dates Benefits: इस विंटर सीजन खजूर देगा स्वाद और सेहत जानिए कैसे..

Skin Care:रेखा की तरह चेहरे का ग्लो बढ़ाएगा लौकी Face Cleanup,10रु बनाएगा नेचुरल ब्यूटी

 

Read More
{}{}