trendingNow/india/rajasthan/rajasthan11352413
Home >>जयपुर

आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय

भले ही कुछ लोग चाटुकारिता से कम समय में आगे बढ़ जाएं पर सच तो यह है कि ऐसी तरक्की ज्यादा समय टिकती नहीं है. ऑफिस में तरक्की पाने के लिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें. कामयाबी पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि टीम में आपका काम बाकियों से बेहतर हो. बेहतर काम से आप बॉस की नजर में आएंगे और आपकी क्षमताओं को वह भी नोटिस करेंगे. 

Advertisement
आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय
Stop
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 15, 2022, 10:07 AM IST

Jaipur: तरक्की पाना हर इंसान का सपना होता है. इसके लिए कोई नौकरी करता है तो कोई बिजनेस करता है. तरक्की के लिए इंसान आजकल दिनरात मेहनत में ही लगा रहता है. कुछ लोग अपनी मेहनत से सफलता पाते हैं तो वहीं कुछ लोग चालाकी और चाटुकारिता से तरक्की पाते हैं. 

कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो मेहनत तो दिन-रात करते हैं लेकिन उनकी ईमानदारी ही उन पर भारी पड़ जाती है. तरक्की की रेस में वह चाटुकार लोगों से पीछे रह जाते हैं. ऐसे में वह अपनी किस्मत को दोष देते हैं. वहीं, दूसरी ओर जरूरी नहीं कि हर बार आप गलत तरीके से ही तरक्की पाएं. तो चलिए बताते हैं कि ऑफिस में आप कैसे क्या करें कि कम समय में तरक्की आपके कदम चूमने लगे- 

यह भी पढे़ं- नौकरी-बिजनेस या गृह क्लेश, हर समस्या हो जाएगी दूर, अपनाएं ये आसान ज्योतिष उपाय

बेहतरीन काम से खींचे ध्यान
भले ही कुछ लोग चाटुकारिता से कम समय में आगे बढ़ जाएं पर सच तो यह है कि ऐसी तरक्की ज्यादा समय टिकती नहीं है. ऑफिस में तरक्की पाने के लिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें. कामयाबी पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि टीम में आपका काम बाकियों से बेहतर हो. बेहतर काम से आप बॉस की नजर में आएंगे और आपकी क्षमताओं को वह भी नोटिस करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

हर काम में रहें एक्टिव
अक्सर देखा जाता है कि ऑफिस में आने-जाने के समय और अपने काम को पूरा करने के समय को लेकर कुछ लोग लापरवाह रहते हैं. ऐसी चीजें किसी भी कर्मचारी की छवि पर बुरा असर डालती हैं. सभी जानते हैं कि एक्टिव लोगों को ऑफिस में ज्यादा महत्ता मिलती है. ऐसे में अपनी टाइमिंग और अपने टारगेट्स को पूरा करने की टाइमिंग पर खास ध्यान दें. इससे कंपनी आपके काम की मुरीद हो जाएगी.

सैलरी को लेकर रहें सजग
अक्सर देखा जाता है कि कंपनियां कम से कम पैसों में अपने कर्मचारी से हर काम करवा लेना चाहती हैं. कम पैसे देकर वह 9 घंटों में 10-11 घंटों की काम करवाती भी हैं लेकिन कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले वहां सैलरी की बात जरूर कर लें. अगर आपको अपनी योग्यता पर भरोसा है तो कभी भी कम सैलरी पर हामी न भरें.

अपनी स्किल्स पर और करें काम
कई बार देखा जाता है कि आपकी उम्र के ही लोग आपसे बेहतर सैलरी पर काम कर रहे होते हैं. इसकी बड़ी वजह कुछ स्किल्स होती हैं. इसके लिए आपको बैठकर अपनी खामियों के बारे में समझना होगा फिर उसपर काम भी करना होगा. इससे बॉस आपके काम से खुश होंगे और आपके प्रमोशन के चांसेस बढ़ जाएंगे.

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

Read More
{}{}